Water Distribution Initiative Launched in Jhummri Tilaiya to Support Community Development प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य: गौतम , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsWater Distribution Initiative Launched in Jhummri Tilaiya to Support Community Development

प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य: गौतम

झुमरी तिलैया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और प्रेरणा शाखा द्वारा प्याऊ का उद्घाटन किया गया। सचिव गौतम कुमार ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। संस्था ने 13 अस्थाई और 6 स्थाई अमृत धारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 18 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य: गौतम

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार व प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया के तत्वावधान में शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित श्याम कलेक्शन के निकट प्याऊ लगाया गया। इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि जीवन में पुण्य का कार्य करने के कई तरीके हैं, उसमें से एक प्यासे को पानी पिलाना भी है। सामाजिक संस्थाएं जब इस तरह के कार्य प्रारंभ करती हो तो लगता है कि शहर के विकास व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के प्रति भी चिंतित रहती है। उन्होंने प्रेरणा शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपका कार्य पीड़ित मानवता की सेवा को ले संचालित है, जो सर्वश्रेष्ठ है।

वही मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया व प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका ने बताया कि उनके द्वारा अब तक मानव सेवार्थ मानव के लिए 13 अस्थाई अमृत धारा व 6 स्थाई अमृत धारा लगाए गए हैं व पशु पक्षियों के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में टब और सिकोरे लगाकर जल की व्यवस्था की गई है। साथ ही आगामी वर्षा के मौसम में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम के तहत कई लोगों को पौधे भेंट स्वरूप दिए गए, जिसे लगाने के साथ देखभाल करने को बताया गया। इससे पूर्व समाजसेवी संजय अग्रवाल के द्वारा जिला विसेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार को सम्मानित किया गया। मौके पर मारवाड़ी समाज के संजय अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार, अमृतधारा संयोजिका नेहा जैन, रश्मि गुटगुटिया , सदस्य सह-सचिव प्रिया अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नेहा हिसारिया, नीतू अग्रवालआदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।