Suzuki Avenis Standard Variant launched at Rs 91,400 सुजुकी ने एवेनिस का नया स्टैंडर्ड वैरिएंट लॉन्च किया, नए नॉर्म्स वाला इंजन दिया; बजट में रखी कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Avenis Standard Variant launched at Rs 91,400

सुजुकी ने एवेनिस का नया स्टैंडर्ड वैरिएंट लॉन्च किया, नए नॉर्म्स वाला इंजन दिया; बजट में रखी कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एवेनिस स्कूटर का नया स्टैंडर्ड वैरिएंट लॉन्च किया है। ये भारत में इंजन से जुड़े लागू होने वाले नए नॉर्म्स को पूरा करेगा। यानी अब ये ज्यादा सख्त OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप तैयार किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
सुजुकी ने एवेनिस का नया स्टैंडर्ड वैरिएंट लॉन्च किया, नए नॉर्म्स वाला इंजन दिया; बजट में रखी कीमत
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एवेनिस स्कूटर का नया स्टैंडर्ड वैरिएंट लॉन्च किया है। ये भारत में इंजन से जुड़े लागू होने वाले नए नॉर्म्स को पूरा करेगा। यानी अब ये ज्यादा सख्त OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप तैयार किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 91,400 रुपए है। इस अपडेट को छोड़कर, इसके मैकेनिकल कम्पोनेंट में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। एवेनिस में वही 124cc इंजन लगा है जो 8.7hp का पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

सुजुकी ने पहले ही एवेनिस और इसके स्पेशल एडिशन को अपडेट कर दिया था, लेकिन अनुपालन से जुड़ा यह अपडेट अब तक स्टैंडर्ड वैरिएंट तक नहीं बढ़ाया गया था। ऐसे में अब ये स्कूटर भी अपडेट हो चुका है। OBD-2B (On-Board Diagnostics 2B) एक नया सरकारी नियम है, जिसमें बाइकों को ज्यादा कड़े एमिशन नॉर्म्स का पालन करना पड़ता है। इससे गाड़ियां न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल बनती हैं, बल्कि उनकी परफॉर्मेंस पर भी नजर रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:भारत में क्यों बढ़ रहा है महंगी बाइक का बाजार?

सुजुकी एवेनिस में LED हेडलाइट और टेललाइट है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ है, लेकिन इसमें ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी नहीं है। यह वैरिएंट चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें ब्लैक विद व्हाइट, ब्लैक विद रेड, येलो विद ब्लैक और ग्लॉसी ब्लैक शामिल है। 91,400 रुपए के प्राइस टैग के साथ स्टैंडर्ड वैरिएंट एवेनिस लाइनअप में सबसे अफॉर्डेबल है। जिसकी कीमत अगले वैरिएंट से 1,800 रुपए कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।