Skoda celebrates silver jubilee in India, clocks highest ever monthly sales, check all details लोहालाट कार बनाने वाली इस कंपनी की चांदी, मार्च में हासिल की रिकॉर्ड बिक्री; इस ₹7.89 लाख वाली SUV पर टूटे लोग, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda celebrates silver jubilee in India, clocks highest ever monthly sales, check all details

लोहालाट कार बनाने वाली इस कंपनी की चांदी, मार्च में हासिल की रिकॉर्ड बिक्री; इस ₹7.89 लाख वाली SUV पर टूटे लोग

कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने मार्च में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। स्कोडा ने मार्च 2025 में 7,422 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर अपने अब तक के सबसे ऊंचे मासिक बिक्री आंकड़े को छू लिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
लोहालाट कार बनाने वाली इस कंपनी की चांदी, मार्च में हासिल की रिकॉर्ड बिक्री; इस ₹7.89 लाख वाली SUV पर टूटे लोग

स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च 2025 में 7,422 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर अपने अब तक के सबसे ऊंचे मासिक बिक्री आंकड़े को छू लिया है। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने भारत में अपने 25 साल पूरे किए, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह ब्रांड 130 सालों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक्टिव है। स्कोडा की इस शानदार बिक्री को मुख्य रूप से नई कायलाक (Kylaq), स्लाविया (Slavia) और कुशाक (Kushaq) ने बढ़ावा दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पूरे मार्च में मिले 700 से कम खरीददार

कब तक रहेगी स्कोडा कायलाक की इंट्रोडक्टरी प्राइस?

कंपनी ने घोषणा की है कि स्कोडा कायलाक (Kylaq) की इंट्रोडक्टरी कीमतें अप्रैल के अंत तक बरकरार रहेंगी। यह कार स्कोडा की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी बेस वैरिएंट की कीमत 7.89 लाख और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 14.40 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

स्कोडा की 'इंडिया 2.0' स्ट्रेटजी और कायलाक की खासियतें

स्कोडा कायलाक (Kylaq) कंपनी की ‘इंडिया 2.0’ स्ट्रेटजी के तहत पेश की गई तीसरी कार है। इससे पहले कुशाक (Kushaq) और स्लाविया (Slavia) को इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) और वर्टस (Virtus) भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

स्कोडा कायलाक (Kylaq) में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है, जो स्कोडा कुशाक और स्लाविया में भी देखने को मिलता है। हालांकि, कायलाक (Kylaq) में 1.5 लीटर TSI इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है।

हाई-एंड वैरिएंट में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। बेस वैरिएंट (Classic) केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।

भारतीय सड़कों पर यूरोपीय टेक्नोलॉजी

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पीटर जनेबा (Petr Janeba) ने इस उपलब्धि पर कहा कि हमने नई स्कोडा कायलाक (Kylaq) के लॉन्च के साथ भारत में एक ‘नए युग’ की शुरुआत की है। मार्च 2025 में 7,422 यूनिट्स की बिक्री इस सफर को सही दिशा में आगे बढ़ने का संकेत देती है। हमारी रणनीति का मुख्य उद्देश्य भारतीय सड़कों पर यूरोपीय टेक्नोलॉजी को अधिक किफायती बनाना है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पूरे मार्च में मिले 700 से कम खरीददार

स्कोडा का बढ़ता दबदबा

स्कोडा इंडिया की इस मजबूत बिक्री से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय बाजार में इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है। आने वाले महीनों में कंपनी नई कारों और अपडेटेड मॉडल्स के जरिए बाजार में और भी मजबूती हासिल करने की कोशिश करेगी। अगर आप एक यूरोपीय स्टाइल और एडवांस फीचर्स वाली किफायती SUV की तलाश में हैं, तो स्कोडा कायलाक (Kylaq) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। (S- ht auto)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।