लोहालाट कार बनाने वाली इस कंपनी की चांदी, मार्च में हासिल की रिकॉर्ड बिक्री; इस ₹7.89 लाख वाली SUV पर टूटे लोग
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने मार्च में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। स्कोडा ने मार्च 2025 में 7,422 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर अपने अब तक के सबसे ऊंचे मासिक बिक्री आंकड़े को छू लिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च 2025 में 7,422 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर अपने अब तक के सबसे ऊंचे मासिक बिक्री आंकड़े को छू लिया है। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने भारत में अपने 25 साल पूरे किए, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह ब्रांड 130 सालों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक्टिव है। स्कोडा की इस शानदार बिक्री को मुख्य रूप से नई कायलाक (Kylaq), स्लाविया (Slavia) और कुशाक (Kushaq) ने बढ़ावा दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Skoda Slavia
₹ 10.34 - 18.24 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kylaq
₹ 7.89 - 14.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kushaq
₹ 10.99 - 19.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kodiaq
₹ 40.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कब तक रहेगी स्कोडा कायलाक की इंट्रोडक्टरी प्राइस?
कंपनी ने घोषणा की है कि स्कोडा कायलाक (Kylaq) की इंट्रोडक्टरी कीमतें अप्रैल के अंत तक बरकरार रहेंगी। यह कार स्कोडा की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी बेस वैरिएंट की कीमत 7.89 लाख और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 14.40 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
स्कोडा की 'इंडिया 2.0' स्ट्रेटजी और कायलाक की खासियतें
स्कोडा कायलाक (Kylaq) कंपनी की ‘इंडिया 2.0’ स्ट्रेटजी के तहत पेश की गई तीसरी कार है। इससे पहले कुशाक (Kushaq) और स्लाविया (Slavia) को इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) और वर्टस (Virtus) भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।
स्कोडा कायलाक (Kylaq) में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है, जो स्कोडा कुशाक और स्लाविया में भी देखने को मिलता है। हालांकि, कायलाक (Kylaq) में 1.5 लीटर TSI इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है।
हाई-एंड वैरिएंट में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। बेस वैरिएंट (Classic) केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।
भारतीय सड़कों पर यूरोपीय टेक्नोलॉजी
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पीटर जनेबा (Petr Janeba) ने इस उपलब्धि पर कहा कि हमने नई स्कोडा कायलाक (Kylaq) के लॉन्च के साथ भारत में एक ‘नए युग’ की शुरुआत की है। मार्च 2025 में 7,422 यूनिट्स की बिक्री इस सफर को सही दिशा में आगे बढ़ने का संकेत देती है। हमारी रणनीति का मुख्य उद्देश्य भारतीय सड़कों पर यूरोपीय टेक्नोलॉजी को अधिक किफायती बनाना है।
स्कोडा का बढ़ता दबदबा
स्कोडा इंडिया की इस मजबूत बिक्री से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय बाजार में इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है। आने वाले महीनों में कंपनी नई कारों और अपडेटेड मॉडल्स के जरिए बाजार में और भी मजबूती हासिल करने की कोशिश करेगी। अगर आप एक यूरोपीय स्टाइल और एडवांस फीचर्स वाली किफायती SUV की तलाश में हैं, तो स्कोडा कायलाक (Kylaq) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। (S- ht auto)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।