बंदर के झुंड ने बालिका को काटा, दहशत में सीढियों से भी गिरी
Bagpat News - सोमवार को कस्बे की लाइनपार बस्ती में बंदरों के हमले में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका छत पर थी, जब बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने लाठियों से बंदरों को भगाया और घायल बालिका को...

कस्बे की लाइनपार बस्ती में सोमवार को बंदरों के झुंड के हमले में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर परिजनो ने लाठी डंडों से बंदरों को भगाकर बालिका की जान बचाई। कस्बे की लाइनपार बस्ती में शाहनवाज की पुत्री गुलिस्ता अपने मकान की छत पर थी। अचानक आपस में लडते हुए बंदरों के समूह ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बालिका को कई जगहों पर काट लिया गया। जान बचाने के प्रयास में वह भागते हुए सीढ़ियों से गिर गई, जिससे उसे अतिरिक्त चोटें भी आईं। बालिका की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से बंदरों को भगाया। घायल बालिका को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है। प्रेम पुरी से नगर पालिका सभासद शाबिर अली ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में बढ़ती बंदरों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द बंदरों को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।