Youth Attacked by Bike-Borne Thugs Near Gas Agency Helmet Saves Life निमंत्रण से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsYouth Attacked by Bike-Borne Thugs Near Gas Agency Helmet Saves Life

निमंत्रण से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला

Mau News - रविवार रात अमिला क्षेत्र के गोफा में गैस एजेंसी के पास बाइक सवार बदमाशों ने निमंत्रण से लौट रहे युवक पर लाठी डंडे से हमला किया। युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 29 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
निमंत्रण से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला

घोसी। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के गोफा स्थित एक गैस एजेंसी के पास रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने निमंत्रण से वापस लौट रहे युवक पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हेलमेट के कारण उक्त युवक की जान बच गई। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के गोफा ग्राम सभा के हुडरहा निवासी राकेश सिंह पुत्र स्व.वीरेन्द्र सिंह रविवार की देर रात पिडसुई, महाबलपुर सहित कई स्थानों पर मांगलिक कार्यक्रमों के निमंत्रण से अपनी बाईक पर सवार होकर वापस आ रहा था। उक्त बाइक सवार युवक गांव के समीप नहर पर एक गैस एजेंसी के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे दो बाईक सवार बदमाशों ने बैट और लाठी डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। हेलमेट लगा होने के कारण उसकी जान बच गई। बाइक सवार बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।