सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख हड़पे
Mau News - घोसी के बड़रांव निवासी एक बुजुर्ग की बहू को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आजमगढ़ के युवक ने दो लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी। बुजुर्ग ने पुलिस में...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के बड़रांव निवासी एक बुजुर्ग की बहू को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आजमगढ़ निवासी एक युवक ने दो लाख रुपये हड़प लिए। अब वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। बुजुर्ग पीसी राय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि आजमगढ़ के एक गांव निवासी युवक ने उनकी बहु को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। इसके चलते उसने दो लाख रुपये ऐंठ लिए। पिड़ित का कहना है कि उसने कई दस्तावेज भी लिए और लंबे समय से टालमटोल कर रहा है और अब पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।