आतंकी हमले के विरोध में रटौल के बाजार रहे बंद, व्यापारियों का प्रदर्शन
Bagpat News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रटौल कस्बे में व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के विरोध में सोमवार को रटौल कस्बे में व्यापारियों ने बाजार बंद कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे में जुलूस निकाला और मैन बाजार चौक पर एकत्र होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारियों ने कस्बे की गलियों में पाकिस्तान का पुतला बनाकर घुमाया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान और उसके द्वारा भेजे जा रहे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। व्यापारियों ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदमों का समर्थन करता है। रटौल बस स्टैंड पर भी व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सभासद नजारत चौधरी के साथ महबूब अंसारी, नौशाद अंसारी, उबैद उल्ला, सुरेंद्र, सुनील कुमार, दानिश, रिजवान, सोनू गुप्ता, आशीष, दिनेश समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
-------
हिंदू युवा वाहिनी ने आतंकी हमले की निंदा की
खेकड़ा। हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित बैठक में पहलगाव हमले की कडी निंदा की गई। सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कडा कदम उठाने की मांग की। वक्ताओं ने सरकार से कडा जवाब देने की मांग की। बैठक में प्रिंस शर्मा को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। जिलाध्यक्ष नीरज धामा, जिला महामंत्री नरेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति, यक्ष किशन गुप्ता, अजीत यादव, नरेंद्र शर्मा, रविंद्र धामा, आदेश धामा, संदीप वत्स, शोमेंद्र पहलवान, कालूराम शर्मा, कपिल डेढ़ा, इंदर गुर्जर, शुभम शर्मा, आर्य दीक्षित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।