Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHealth Camp Organized in Badgaon Ratoul and Khekra 112 Patients Examined
संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक
Bagpat News - ब्लाक क्षेत्र के बडागांव, रटौल और खेकड़ा में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 112 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। गर्मी में संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। सीएचसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 29 April 2025 01:50 AM

ब्लाक क्षेत्र के बडागांव, रटौल और खेकड़ा की पीएचसी पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलो मे चिकित्सको ने 112 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया गया। रोगियों गर्मी के मौसम में संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि खेकडा मे 38, बडागांव मे 30 और रटौल मे 44 रोगियों की जांच कर उन्हे उपचार दिया। मेले में डा. सोनल, डा. माधुरी त्रिपाठी, डा. मीना की टीम ने जांच व उपचार दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।