Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric announced Gig and S1 Z range of e scooters

ओला का तहलका! सिर्फ ₹39,999 में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 112Km; 4 नए मॉडल लॉन्च

  • ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए 'Gig और S1 Z' स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है। इन स्कूटर्स को ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए 'Gig और S1 Z' स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है। इन स्कूटर्स को ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 39,999 रुपए है। इन्हें सिर्फ 499 रुपए में बुक किया जा सकता है। इन स्कूटर में Gig ओला Gig+, S1 Z और S1 Z + शामिल हैं। Gig की कीमत 39,999 रुपए, Gig+ की कीमत 49,999 रुपए, S1 Z 59,999 रुपए और S1 Z + की कीमत 64,999 रुपए है। इन सभी में रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है। इनकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

ओला Gig और S1 Z सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंटकीमत
ओला Gig39,999 रुपए
ओला Gig प्लस49,999 रुपए
ओला S1 Z59,999 रुपए
ओला S1 Z प्लस64,999 रुपए

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ओला ने 39,999 रुपए में लॉन्च कर दिया नया ई-स्कूटर

ओला Gig: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए है। इसे छोटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार फ्रेम के साथ रिमूवेबल बैटरी और बेहतर सेफ्टी मिलती है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये फुल चार्ज होने पर 112Km की IDC-सर्टिफाइट रेंज देता है। इसमें 1-इंच के टायर दिए हैं।

ओला ने 39,999 रुपए में लॉन्च कर दिया नया ई-स्कूटर

ओला Gig+: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपए है। इसे लंबी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल सिंगल/डबल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 81Km और दोनों बैटरी से 157Km तक है। इसमें 1.5 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 45Km/h तक है।

ओला ने 39,999 रुपए में लॉन्च कर दिया नया ई-स्कूटर

ओला S1 Z: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 59,999 रुपए है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल डुअल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 75Km और दोनों बैटरी से 146Km तक है। इसमें 2.9 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। ये 4.8 सेकेंड में 0-40Km/h की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी दी है।

ओला ने 39,999 रुपए में लॉन्च कर दिया नया ई-स्कूटर

ओला S1 Z+: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 64,999 रुपए है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल डुअल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 75Km और दोनों बैटरी से 146Km तक है। इसमें 2.9 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। ये 4.8 सेकेंड में 0-40Km/h की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70Km/h है। इसमें भी LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें