ओला का तहलका! सिर्फ ₹39,999 में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 112Km; 4 नए मॉडल लॉन्च
- ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए 'Gig और S1 Z' स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है। इन स्कूटर्स को ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए 'Gig और S1 Z' स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है। इन स्कूटर्स को ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 39,999 रुपए है। इन्हें सिर्फ 499 रुपए में बुक किया जा सकता है। इन स्कूटर में Gig ओला Gig+, S1 Z और S1 Z + शामिल हैं। Gig की कीमत 39,999 रुपए, Gig+ की कीमत 49,999 रुपए, S1 Z 59,999 रुपए और S1 Z + की कीमत 64,999 रुपए है। इन सभी में रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है। इनकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी।
ओला Gig और S1 Z सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत | |
वैरिएंट | कीमत |
ओला Gig | 39,999 रुपए |
ओला Gig प्लस | 49,999 रुपए |
ओला S1 Z | 59,999 रुपए |
ओला S1 Z प्लस | 64,999 रुपए |
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ओला Gig: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए है। इसे छोटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार फ्रेम के साथ रिमूवेबल बैटरी और बेहतर सेफ्टी मिलती है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये फुल चार्ज होने पर 112Km की IDC-सर्टिफाइट रेंज देता है। इसमें 1-इंच के टायर दिए हैं।
ओला Gig+: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपए है। इसे लंबी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल सिंगल/डबल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 81Km और दोनों बैटरी से 157Km तक है। इसमें 1.5 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 45Km/h तक है।
ओला S1 Z: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 59,999 रुपए है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल डुअल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 75Km और दोनों बैटरी से 146Km तक है। इसमें 2.9 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। ये 4.8 सेकेंड में 0-40Km/h की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी दी है।
ओला S1 Z+: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 64,999 रुपए है। इस स्कूटर में 1.5 kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल डुअल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल बैटरी से इसकी रेंज 75Km और दोनों बैटरी से 146Km तक है। इसमें 2.9 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर मिलती है। ये 4.8 सेकेंड में 0-40Km/h की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70Km/h है। इसमें भी LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।