Hindi Newsऑटो न्यूज़Most Unique Vehicles Bharat Mobility Global Expo 2025

मार्केट का मिजाज बदलेंगे CNG स्कूटर और सोलर कार, 50Km चलाने पर हर महीने बच जाएंगे ₹19800

  • देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आज यानी 22 जनवरी को खत्म हो गया। 17 जनवरी से शुरू हुए इस इवेंट में कई शानदार व्हीकल लॉन्च हुए। एक तरफ जहां क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी SUV मार्केट में आ गईं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट का मिजाज बदलेंगे CNG स्कूटर और सोलर कार, 50Km चलाने पर हर महीने बच जाएंगे ₹19800

देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आज यानी 22 जनवरी को खत्म हो गया। 17 जनवरी से शुरू हुए इस इवेंट में कई शानदार व्हीकल लॉन्च हुए। एक तरफ जहां क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी SUV मार्केट में आ गईं। तो दूसरी तरफ, 80 फीसदी इथेनॉल से चलने वाले व्हीकल ने भी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचा। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में फ्लाइंग कार भी शामिल है। हालांकि, जिन दो व्हीकल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उसमें टीवीएस का सीएनजी जुपिटर और Vayve Eva सोलर कार शामिल हैं।

बीते साल यानी 2024 में बजाज ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। ऐसे में इस साल की शुरुआत में CNG स्कूटर ने भी एंट्री कर ली है। अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसका प्रोडक्शन फाइनल स्टेज में नजर आ रहा है। वहीं, सोलर कार ने आकर ICE के साथ इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी चुनौती पैदा कर दी है। चलिए इन व्हीकल के बारे में डिटेल से जानते हैं।

भारत में कमाल के व्हीकल हुए लॉन्च

कंपनी ने इवेंट में अपना CNG जुपिटर पेश किया है। उम्मीद इस बात की है कि अगले 5 से 6 महीने के अंदर इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे स्‍कूटर को 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही स्‍कूटर को पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226Km तक चलाया जा सकता है। स्‍कूटर के इंजन से इसे 80.5Km की टॉप स्‍पीड तक चलाया जा सकता है और इसे 1किलोग्राम CNG में 84 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4Kg का CNG टैंक दिया है।

इसमें अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है। इसके साथ ही इसमें मैक्‍स मेटल बॉडी, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, ज्‍यादा लेग स्‍पेस, इटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो टेक्नोलॉजी, ऑल इन वन लॉक, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर दिया गया है। इसमें पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने के लिए अलग से बटन दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए के करीब हो सकती है। ये बाजार में आने वाला पहला CNG स्कूटर भी होगा।

ये भी पढ़ें:EV और CNG कार 1Km पर कितनी बचत करती हैं? 1 साल में कितना मुनाफा होगा, जानिए
भारत में कमाल के व्हीकल हुए लॉन्च

भारतीय बाजार में सोलर कार की एंट्री हो चुकी है। पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को लॉन्च कर दिया। ये कार सिंगल चार्ज पर 250Km तक दौड़ जाएगी। 3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार के Nova वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपए, Stella वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए और Vega वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपए है।

बात करें Vayve EVA सोलर कार के डिजाइन की तो इसमें इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km चलने का खर्च सिर्फ 80 पैसे है। कंपनी का ये भी दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इसके फ्रंट में सिंगल सीट और रियर में थोड़ी चौड़ी सीट दी है। जिस पर एक एडल्ट के साथ बच्चा बैठ पाएगा। इसकी ड्राइविंग सीट को 6 तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा कार में पैनरोमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया है।

कार के अंदर इसमें AC के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। इसकी लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस कार के फ्रंट में इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है। रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70Km/h है।

कार में 18Kwh का लीथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है। इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 12kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250Km तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km तक जाने का खर्च 80 पैसे है। ये 5 सेकेंड में ही 0 से 40Km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 45 मिनिट का वक्त लगेगा।

ये भी पढ़ें:कब बदलना चाहिए टायर, ऑयल और ब्रेक पैड? आपकी कार देने लगती है ये इशारा
भारत में कमाल के व्हीकल हुए लॉन्च

सबसे पहले बात करें जुपिटर CNG स्कूटर की तो कंपनी इसके माइलेज की डिटेल शेयर कर चुकी है। ये एक किलो CNG से 84Km दौड़ेगा। जबकि जुपिटर के पेट्रोल मॉडल क माइलेज लगभग 49Km है। यानी CNG का माइलेज पेट्रोल की तुलना में 25Km ज्यादा है। पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर और CNG की कीमत 75 रुपए प्रति किलो है। ऐसे में आप डेली 50Km का सफर करते हैं तब 100 रुपए का पेट्रोल खर्च होगा। वहीं, CNG स्कूटर से करीब 45 रुपए खर्च होंगे। इस तरह महीने में 3000 रुपए की पेट्रोल और 1350 रुपए की CNG खर्च होगी। यानी CNG से एक महीने में 1,650 रुपए और साल की 19,800 रुपए बचेंगे।

दूसरी तरफ, Vayve Eva सोलर कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 80 पैसे में 1Km दौड़ेगी। जबकि एक नॉर्मल कार से 1Km का खर्च करीब 4 से 5 रुपए तक आता है। इस हिसाब से सोलर कार पेट्रोल की तुलना में प्रति किलोमीटर 3 से 4 रुपए तक की बचत करेगी। यानी आप कार से डेली 50 किलोमीटर का सफर तय करते हैं, तब इस सोलर कार से दिन में 150 से 200 रुपए बचा सकते हैं। इस हिसाब से महीने में 4,500 रुपए से लेकर 6,000 रुपए तक की बचत होगी।

एनवायरमेंट को कितना फायदा
सीएनजी (CNG) का मतलब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस होता है। इसका इस्तेमाल पेट्रोल कारों के साथ किया जाता है। ये बायो फ्यूल होता है, जो पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम कार्बन उत्सर्जन करता है। इन कारों से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) का उत्सर्जन कम होता है। इनमें पार्टिकुलेट मैटर (PM) और सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) का उत्सर्जन लगभग ना के बराबर होता है।

अब बात करें इलेक्ट्रिक कार की तो इसके नाम से ही साफ है कि ये बैटरी से चलने वाली कार है। इन कारों में बैटरी को लगाया जाता है जिसे बिजली की मदद से चार्ज किया जाता है। इन कारों में एक सीमित रेंज होती है। हालांकि, इन दिनों देश के अंदर इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। कई बड़ी कंपनियां भी इस सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं। टाटा मोटर्स और MG मोटर्स के पास इस सेगमेंट के सबसे ज्यादा मॉडल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें