टीएमबीयू ने 16 विषयों के लिए जारी किया अतिथि शिक्षकों का रिजल्ट
कुल 70 शिक्षकों की हुई है अलग-अलग विषयों में नियुक्ति 5 मई तक संबंधित पीजी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू प्रशासन ने 16 विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। इसमें बॉटनी विषय में पांच, केमेस्ट्री, म्यूजिक एवं लॉ में एक-एक, मैथ, इंग्लिश एवं हिंदी में छह-छह, फिजिक्स एवं जूलॉजी में तीन-तीन, इकोनॉमिक्स एवं संस्कृत में दो-दो, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसफी एवं साइकोलॉजी में चार-चार, कॉमर्स में 10 और हिस्ट्री में 12 लोगों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है। अधिसूचना में जिन अतिथि शिक्षकों का नाम है, उन्हें पांच मई तक संबंधित कॉलेजों और पीजी विभागों में योगदान का निर्देश दिया गया है। अधिसूचना में नियम शर्तों का जिक्र किया गया है कि यदि वैसी शर्तों को जो अतिथि शिक्षक पूरा नहीं करते होंगे, उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। शर्तों में है कि उन पर किसी तरह का आपराधिक मुकदमा न हो। किसी तरह का अनुशासात्मक कार्रवाई पेडिंग न हो। साथ ही अतिथि शिक्षक के साथ यदि संबंधित व्यक्ति कहीं और काम करते पाए जाएंगे तो उन्हें बिना सूचना सेवा से हटा दिया जाएगा। इसके अलावा शर्त है कि संबंधित विषय में यदि बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होती है तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।