बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गावां प्रखंड में तेज बारिश हुई, जिसने उमस भरी गर्मी से राहत दी। बारिश करीब आधे घंटे तक जारी रही, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश के दौरान तेज गर्जन सुनाई दिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 05:46 AM

गावां। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गावां प्रखंड में मौसम ने अचानक करवट लिया। तेज बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से कुछ समय के लिए लोगों को राहत मिली। बारिश प्रखंड मुख्यालय और आसपास के कुछ इलाकों में ही हुई। बाकी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की खबर है। बारिश के दौरान तेज गर्जन भी सुनाई दिया। बारिश के चलते कुछ घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। करीब 4 बजे बिजली बहाल कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।