राज्यस्तरीय पेनकेक सिलॉट की ओवरऑल चैंपियन बना भागलपुर
फोटो है : दूसरे स्थान पर अरवल और तीसरे पर रहा पटना सैंडिस कंपाउंड

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में पहली राज्य स्तरीय पेनकेक सिलॉट चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार को किया गया। यह आयोजन पेनकेक सिलॉट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन भागलपुर की टीम रही। दूसरे स्थान पर अरवल और तीसरे स्थान पर पटना की टीम रही। प्रतियोगिता के समापन पर सचिव कुमार सौरभ एवं जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंदन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) क्रीड़ा परिषद के खेल सचिव डॉ. संजय जायसवाल ने किया। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार सिंह, सतीशचंद्र, आमिर खान, मृणाल किशोर, जिला पेनकेक सचिव कुणाल कर्ण, राज गौरव, कोच प्रतीक रााज, राजकंठ, राहुल रौशन मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका में रौणित राज, संदीप कुमार मौजूद थे। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।