Hindi Newsऑटो न्यूज़Brixton Motorcycles Bookings Officially Open in India

ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने शुरू की मोटरसाइकिल की बुकिंग, सिर्फ ₹2999 रखा टोकन अमाउंट; 1 लाख हो सकती है कीमत

  • ऑस्ट्रियाई टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने अपनी मोटरसाइकिल के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी नवंबर में यहां 4 मॉडल लॉन्च करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रियाई टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने अपनी मोटरसाइकिल के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी नवंबर में यहां 4 मॉडल लॉन्च करेगी। इसमें क्रॉसफायर 500X, क्रॉसफायर 500XC, क्रॉमवेल 1200 और क्रॉमवेल 1200X शामिल होंगे। इन प्रीमियम और दमदार मोटरसाइकिल को ग्राहक सिर्फ 2,999 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में एंट्री की थी।

ब्रिक्सटन की मोटरसाइकिल रेट्रो लुक, स्टाइलिश डिजाइन और अपनी किफायती कीमतों के चलते भारतीय बाजार में पहले से मौजूद दूसरी प्रीमियम मोटरसाइकिल से एकदम अलग होंगी। क्रॉसफायर मॉडल 500cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस होंगे, जो 8,500rpm पर 46bhp की पावर और 4,350rpm पर 43Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, क्रॉमवेल मॉडल में 1,200cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन शामिल है, जो 6,500rpm पर 82bhp की पावर और 3,100rpm पर 108Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:इस कार का NCAP टेस्ट में दिखा दम, मजबूत लोहा से मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल की सेल्स के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनी ने KAW वेलोस मोटर्स के साथ साझेदारी की है। ब्रिक्सटन ने पहले कहा था कि वह अपनी बाइक्स की पुणे, मुंबई, ठाणे, नासिक, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोचीन, कोयंबटूर, अहमदाबाद, सूरत, वापी और पंजिम सहित 13 शहरों में बिक्री करेगी। इसके अलावा, मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन के लिए पहले चरण में 40,000 से अधिक की यूनिट तैयार की जाएंगी। इन्हें महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक प्लांट तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है इनकी कीमत 1 लाख से 1.15 लाख रुपए तक हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें