स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मंगलौर। पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। गुरुवार की देर शाम को उप निरीक्षक नवीन चौहान लंढौरा में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वह लंढौरा शिकारपुर रोड पर साजिद वाली गली के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 6.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की पुड़िया बनाकर 500 से 1000 रुपए में बेचता है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोबिन उर्फ मोनू निवासी मोहल्ला गडरियान लंढौरा बताया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।