Thieves Escape with Gold Jewelry in Kutigamba Village Under the Pretense of Cleaning सफाई के बहाने लाखों के आभूषण लेकर दो ठग फरार, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsThieves Escape with Gold Jewelry in Kutigamba Village Under the Pretense of Cleaning

सफाई के बहाने लाखों के आभूषण लेकर दो ठग फरार

कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में सफाई के नाम पर दो ठग लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित बृजनंदन पाठक ने बताया कि उनकी पत्नी के अकेले होने का फायदा उठाते हुए ठगों ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 16 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
सफाई के बहाने लाखों के आभूषण लेकर दो ठग फरार

अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में सफाई के नाम पर दो ठग लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित बृजनंदन पाठक ने बताया कि घटना के समय वे कॉलेज गए थे और उनकी बीमार पत्नी घर पर अकेली थीं। वह एक निजी कॉलेज में प्राध्यापक हैं। दो व्यक्ति बाइक से उनके घर आए और आभूषण सफाई करने की बात कही। उन्होंने विश्वास जीतने के लिए पहले पायल और लोटे की सफाई करके दिखाई। इसके बाद बहला-फुसलाकर उन्होंने उनकी पत्नी से 10 ग्राम के सोने की चेन और 10 ग्राम के सोने के टॉप सफाई के नाम पर ले लिए।

मौका पाते ही दोनों ठग आभूषण लेकर फरार हो गए। परिवार के अन्य लोगों ने जानकारी मिलने पर काफी खोजबीन की लेकिन ठगों का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने इस संबंध में कुटुंबा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।