Chhapra DM Aman Sameer Reviews Bihar Lok Shikayat Nivaran Act Appeals and EVM Inspection for Upcoming Elections लोक शिकायत के नौ मामलों की सुनवाई, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra DM Aman Sameer Reviews Bihar Lok Shikayat Nivaran Act Appeals and EVM Inspection for Upcoming Elections

लोक शिकायत के नौ मामलों की सुनवाई

छपरा में, जिलाधिकारी अमन समीर ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शिकायतों की सुनवाई की। कुल नौ मामलों में से पांच में आदेश पारित किए गए। उन्होंने आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
लोक शिकायत के नौ मामलों की सुनवाई

छपरा।जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की। और शिकायत का निवारण किया गया। लोक शिकायत के कुल नौ मामलों की सुनवाई की गई जिसमें पांच मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया। तथा शेष चार मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें। एफएलसी का जिला पदाधिकारी ने लिया जाएगा आयोग के गाइडलाइन का पालन करने पर जोर एफएलसी का वेब टेलीकास्ट भी हो रहा छपरा, नगर प्रतिनिधि।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को आसन्न लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच का जायजा लियस। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने एफएलएसी की प्रक्रिया को पहले से तकनीकी रूप से अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाया है। प्री एफएलएसी चेकिंग द्बारा मशीनों की त्रुटि को पहले ही डायग्नॉस्टिक मशीन द्बारा चिन्हित कर लिया जाता है। यह वैसा ही है जैसे रोग का पता ब्लड जांच से चिकित्सक पहले ही लगा लेते हैं। इससे चुनाव के समय मशीनों में आने वाली खराबी को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समस्त कार्रवाई का वेब टेलीकास्ट किया जा रहा है, ताकि कार्य पारदर्शी और त्रुटिहीन तरीके से हो सके। जिलाधिकारी ने एफएललसी कार्य में लगाए गए सभी अभियंता, अधिकारियों, कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को एसओपी का अक्षरशः अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया। दैनिक स्तर पर वीवी पैट के पर्ची का सीयू के रिजल्ट से मिलान के बाद श्रेडिंग मशीन से विनष्टीकरण का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, प्रभारी पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार राय, इसीआईएल के कुल पंद्रह अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।