चार वाहन सीज, 23 बसों और 13 टैक्सियों का चालान
Varanasi News - वाराणसी में परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने अवैध यात्री वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार को कैंट बस अड्डा और अन्य स्थानों पर कार्रवाई के दौरान दो बसें सीज की गईं, 23 चालान किए गए, 13 टैक्सियों...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अवैध रूप से चल रहे यात्री वाहनों तथा बसों के खिलाफ शुक्रवार को परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने संयुक्त रूप से गुरुवार और शुक्रवार को अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वाराणसी ग्रामीण और कैंट) वीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंट बस अड्डा और अन्य जगहों पर चले अभियान के दौरान दो बसें सीज की गईं, 23 का चालान किया गया। साथ ही 13 टैक्सियों का चालान, 2 यात्री वाहन सीज किए गए। अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन और यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) मिथिलेश कुमार सिंह तथा अखिलेश पांडेय भी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।