मारपीट में एक घायल, तीन के खिलाफ प्राथमिकी
रफीगंज के बाबूगंज शिक्षक कॉलोनी में राजकुमार नामक व्यक्ति पर मारपीट का हमला हुआ। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। राजकुमार के बयान पर मृत्युंजय, सोनू और मोनू कुमार के खिलाफ...

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के बाबूगंज शिक्षक कॉलोनी में मारपीट की घटना में राजकुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में किया गया। राजकुमार के बयान के आधार पर अस्पताल के समीप के मृत्युंजय कुमार, सोनू कुमार और मोनू कुमार के खिलाफ रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बताया है कि वह अपने घर से दुकान खोलने के लिए जा रहा था तभी उक्त आरोपियों ने डंडे और मुक्कों से उसकी और उसके पिता की पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।