Tragic Death from Poisoning in Chapra Mid-Day Meal Controversy Over Raw Bananas जहर पीने से युवक की मौत, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death from Poisoning in Chapra Mid-Day Meal Controversy Over Raw Bananas

जहर पीने से युवक की मौत

छपरा के तुर्की गांव में विकास कुमार यादव की मौत जहर पीने से हुई। उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, एकमा में मिड-डे मील में अंडे की जगह कच्चा केला मिलने पर प्रधानाध्यकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
जहर पीने से युवक की मौत

छपरा। जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के रहने वाले विकास कुमार यादव की मौत जहर पीने के कारण हो गई। उन्हें सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में पुलिस ने कराया। एकमा में मिड-डे मील में अंडे की जगह मिला कच्चा केला एकमा। प्रखंड के विद्यालयों में शुक्रवार को मिड-डे मील में अंडे की जगह कच्चा केला वितरित किए जाने पर प्रधानाध्यापकों ने नाराज़गी जताई। उन्होंने बीईओ योगेन्द्र बैठा से शिकायत की, जिसके बाद बीईओ ने इसकी जानकारी एमडीएम डीपीओ को दी।

डीपीओ ने कहा कि एनजीओ से स्पष्टीकरण किया जाएगा। शिक्षको ने बताया कि एनजीओ द्वारा बार-बार घटिया और बासी भोजन दिया जाता है, जिसकी शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है। एकमा पूरबी रेल फाटक पर फंसा मालवाहक ट्क ,जाम रसूलपुर/एकमा। मांझी-बरौली राजपथ का एकमा रेल फाटक पर शुक्रवार की देर शाम एक भारी मालवाहक ट्रक फंस गया। परिणामस्वरूप शाम करीब आधा घंटा तक एक किमी तक आवाजाही ठप रही। कई गाड़ियों के आने का समय होने के कारण रेलकर्मी हलकान दिखे। एनएच 531 से रामजानकी मंदिर तक गाड़ियां फंसी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।