आधी रात को जजेज कॉलोनी में केबल जलने से बिजली गुल
Prayagraj News - गर्मी की वजह से शहर में बिजली की कटौती बढ़ गई है। जजेज कॉलोनी में आधी रात को केबल जलने से बिजली गुल हुई, जिसे बिजली विभाग ने जल्दी ठीक किया। दारागंज में ढाई घंटे की कटौती से लोग परेशान हुए। कई...

गर्मी की तपिश बिजली और बढ़ा दे रही है। दिन और रात में कटौती से परेशानी बढ़ जा रही है। शहर के पॉश इलाके जजेज कॉलोनी में गुरुवार आधी रात को यूसी केबल जलने से बिजली गुल हो गई। इसकी सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम सक्रिय हुई। आननफानन में दूसरी केबल से कनेक्शन दिया गया। रात डेढ़ बजे फाल्ट को ठीक कराया गया। मामला हाईप्रोफाइल होने से बिजली विभाग ने तत्काल सक्रियता दिखाई। जबकि शहर के कई इलाकों में ट्रिपिंग से रात में लोग परेशान हुए। वहीं, शुक्रवार को दारागंज में ढ़ाई घंटे की बिजली कटौती से लोग गर्मी में हलकान हुए।
दारागंज के बक्शी खुर्द निवासी अरुण शुक्ला ने बताया कि दोपहर 12 बजे अचानक से लाइट चली गई। बिजली विभाग में शिकायत करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। ढ़ाई घंटे के बाद लाइट आई लेकिन तीन बजे भी कटौती जारी रही। शाम तक आवाजाही लगी रही। इसी तरह बाई का बाग फीडर से संबंधित मोहल्ले बाई का बाग, पेठा मंडी, दुर्गा पूजा पार्क, बंगाली टोला, तोपन दास, लेबर चौराहा, रामबाग रेलवे स्टेशन साइड, त्रिवेणी विहार, संत निरंकारी, कोहराना आदि मोहल्लों में बिजली के तार बदलने आदि कार्य के लिए दिनभर कटौती रही। शाम को छह बजे के बाद बिजली बहाल हुई। इसी तरह मलाकराज के देवड़ा सदन, कानी हाउस, साउथ मलाका, भूसा वाली गली, इन्द्रपुरी कॉलोनी, बैहराना आदि मोहल्ले में डेढ़ घंटे की कटौती हुई। इसी तरह पुराने शहर समेत करेली आदि मोहल्लों में बिजली की आवाजाही लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।