शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
भगवानपुर,संवाददाता। अग्निशमन दिवस के अवसर पर सोमवार को अग्निश्मन केंद्र भगवानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट को मौन रखकर शहीदों

अग्निशमन दिवस के अवसर पर सोमवार को अग्निश्मन केंद्र भगवानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट को मौन रखकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली का आयोजन कर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया। भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रृद्धांजलि देकर की गई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी दी। शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह में फोर्ड स्टीफन नामक जहाज में भीषण आग लग गई थी। आग बुझाने के दौरान 66 अग्निशमन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी। उन्हीं शहीदों की याद में अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर फायरमैन भगवती प्रसाद, चालक राजपाल सिंह, चालक दीपक चौहान, रणवीर सिंह, जुल्फान खान, चंद्र प्रकाश, अजय रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।