आंबेडकर जयंती समारोह के बीच महाराष्ट्र में बवाल, भिड़े दो गुट; 34 लोग गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में आंबेडकर जयंती के समारोह के दौरान दो गुटों के बीच भीषण झड़प हो गई। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार को आंबेडकर जयंती के एक कार्यक्रम में भारी बवाल हो गया। यहां के एक गांव में दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। झड़प के बीच दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी बरसाए। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि घटना खामगांव तालुका के हिवरखेड़ में हुई जहां बिजली की आपूर्ति बाधित होने को लेकर शुरू हुई गलतफहमी हिंसा में बदल गई।
खामगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान लोगों एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं।" उन्होंने बताया, "हमने दोनों समूहों के 34 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर दंगा करने तथा अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।"
जानकारी के मुताबिक टकराव की स्थिति 13 अप्रैल को बनी, जब एक समूह अगले दिन डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए बिजली के खंभों पर झंडे लगा रहा था। उस समय गांव में हिंदू धर्मग्रंथों पर प्रवचनों और 'भगवद गीता' से जुड़ा कार्यक्रम भी चल रहा था। इस दौरान कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे भगवद गीता के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग भड़क गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें लगा कि झंडा लगाने की वजह से ही यह हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक अगले दिन डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया। उस समय फिर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे जुलूस में शामिल लोगों का गुस्सा और भड़क गया। इस दौरान यह अफवाह भी फैली कि दूसरे गुट के लोगों ने जानबूझकर बिजली काट दी है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गलतफहमी के कारण दोनों समूहों के लोगों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।