Violence Erupts Over DJ Music at Wedding Several Injured in Fight डीजे पर गाना बजाने के लेकर मारपीट, तीन घायल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsViolence Erupts Over DJ Music at Wedding Several Injured in Fight

डीजे पर गाना बजाने के लेकर मारपीट, तीन घायल

Bijnor News - 13 अप्रैल को बादशाहपुर में शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। जुनैद पर शराफत और उसके साथियों ने हमला किया, जिससे कई लोग घायल हुए। 14 अप्रैल को जुनैद के घर पर फिर से हमला हुआ और पथराव हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
डीजे पर गाना बजाने के लेकर मारपीट, तीन घायल

डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिसमें दो महिला सहित कई लोग घायल हो गए। कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के दो लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। कोतवाली शहर की बेगावाला चौकी के गांव बादशाहपुर में 13 अप्रैल को शादी समारोह था। गांव निवासी जुनैद पुत्र यमली खान शादी में शामिल होने गया था। शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर गांव के ही रहने वाले शराफत, शौकत, आदि लोगों से जुनैदी का विवाद हो गया था। आरोप है कि शराफत पक्ष ने इकटटा होकर जुनैद जमकर पीटा था। अन्य गांव वालों ने समझाकर दोनों पक्षों को शांत कर दिया था।

इसी रंजिश के चलते 14 अप्रैल को देर शाम शराफत, शौकत, मतलूब व अमजद आदि ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर जुनैद के घर पर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ की।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। आरोपी है कि हमलावरों ने जुनैद के पिता यमली खां पुत्र मौ. हनीफ, दरकशा व मगफिरा पुत्री ग़य्यूर अहमद को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है। चौकी प्रभारी शौकत अली ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।