Tragic Accident Biker Killed by Unknown Vehicle on National Highway सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident Biker Killed by Unknown Vehicle on National Highway

सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

Bijnor News - नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार उमेश कुमार की मौत हो गई। उमेश शादी समारोह से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जसपुर (उत्तराखंड) कोतवाली क्षेत्र के गांव अंगदपुर निवासी उमेश कुमार (35 वर्ष) पुत्र रामकुंवर सिंह शादी समारोह आदि में खाना बनाने का काम करता था।सोमवार की देर रात पौने ग्यारह बजे उमेश गांव कासमपुरगढ़ी (अफजलगढ़) से एक समारोह से खाना बनाकर बाइक से वापस अपने गांव अंगदपुर जा रहा था। रेहड़ में हाइवे पर गुरुद्वारे के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन सहित मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पुलिस ने घायल को निजी चिकितसक के यहां भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे है।उधर प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।