उत्तराखंड के घोड़े-खच्चर को बिजनौर में प्रवेश पर लगाए रोक: डीएम
Bijnor News - उत्तराखंड के डीएम जसजीत कौर ने रूद्रप्रयाग में इक्वाईन इंफ्लूएन्जा की पुष्टि के बाद अश्व प्रजाति के पशुओं के आवागमन को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले...

डीएम जसजीत कौर ने एसपी को निर्देशित किया है कि उत्तराखंड प्रदेश के जनपद रूद्रप्रयाग में अश्व प्रजाति पशुओं में इक्वाईन इंफ्लूएन्जा की पुष्टि होने पर उत्तराखंड राज्य के बॉर्डर पर अश्व प्रजाति के पशुओं के आवागमन को नियंत्रित प्रतिबन्धित कराए ताकि जिले के पशुओं में उक्त रोग संक्रमित न हो सके। डीएम ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि इक्वाईन इंफ्लूएन्जा बीमारी को उत्तराखण्ड राज्य से जनपद में प्रवेश करने से रोके जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के बॉर्डर एरिया पर अश्व प्रजाति के पशुओं का आवागमन को नियंत्रित प्रतिबंधित किये जाने के लिए अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करें। उन्होंने बताया कि जो अश्व पालक आगामी चार धाम यात्रा में जाने के लिए अपने अश्ववंशीय पशुओं के साथ उत्तराखंड बॉर्डर क्रास करना चाहते हैं उनके लिए उत्तराखण्ड जाते एवं वापस आते समय एनआरसीई हिसार की इक्वाईन इंफ्लूएन्जा निगेटिव लैब रिपोर्ट एवं पशुचिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्रख् ट्रान्सपोर्ट परमिशन लेना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।