Doctor Shocked by Speed Violation Ticket at 62 km h on Highway हाईवे पर 62 की स्पीड पर कार मालिक का चालान , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDoctor Shocked by Speed Violation Ticket at 62 km h on Highway

हाईवे पर 62 की स्पीड पर कार मालिक का चालान

Bijnor News - बिजनौर के चिकित्सक डा. हेमेन्द्र सिंह की कार का चालान 62 की स्पीड पर हुआ, जबकि वहां गति सीमा का कोई बोर्ड नहीं था। उन्होंने बताया कि यह स्थान शहर से दूर है और उनका ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर 62 की स्पीड पर कार मालिक का चालान

बिजनौर से कहीं काम से जाते हुए स्टेट हाइवे पर 62 की स्पीड पर ही एक चिकित्सक की कार का चालान कर दिया गया। मोबाइल पर आए गतिसीमा के उल्लंघन पर चालान के मैसेज को देखकर चिकित्सक हैरत में है। चिकित्सक के अनुसार मार्ग पर कहीं भी गतिसीमा को लेकर कोई बोर्ड नहीं लगा है। जिस जगह गतिसीमा का उल्लंघन दिखाया गया, वह जगह भी शहर से दूर है। स्थानीय चिकित्सक डा. हेमेन्द्र सिंह के मुताबिक बीती 3 अप्रैल को वह आवश्यक कार्य से दोपहर को बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाइवे से कहीं काम से जा रहे थे। मार्ग पर अधिकतम गतिसीमा का कहीं भी बोर्ड लगा हुआ नहीं था। गाड़ी आराम से 60-62 की स्पीड से चल रही थी। इसके करीब चार-पांच दिन बाद मोबाइल पर आए गतिसीमा के उल्लंघन पर 2000 रुपये का चालान किये जाने से वह स्तब्ध रह गए।

डा. हेमेन्द्र सिंह के अनुसार जिस स्थान पर 62 की स्पीड दिखाते हुए चालान काटा गया है, वह बिजनौर शहर से दूर आरवीआईटी के आसपास का है। उनके मुताबिक केवल उनका ही चालान नहीं हुआ है, इस रोड पर उनके भाई व कुछ अन्य लोगों का भी चालान हो चुका है। स्टेट हाइवे पर 62 की स्पीड पर चालान समझ से परे है। गौरतलब है कि इससे पूर्व कार चलाते हुए हेलमेट न लगाने पर धामपुर के एक चिकित्सक के चालान का मामला भी सामने आ चुका है।

वर्जन

जिस रोड व स्थान पर 62 की स्पीड पर चालान हुआ है, वहां अधिकतम गतिसीमा 60 है। गति सीमा संबंधी बोर्ड है अथवा नहीं दिखवाएंगे। बोर्ड एनएचएआई की ओर से लगते हैं। - राकेश वशिष्ठ, सीओ ट्रैफिक, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।