‘जब-जब घटिया सड़क बनेगी, तब-तब उधेड़ुंगा
दन्या-आरा सल्पड़ सड़क पर डामरीकरण के काम में गुणवत्ता को लेकर विवाद बढ़ गया है। पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने आरोप लगाया है कि खराब काम के चलते वह सड़क को उधेड़ देंगे। ग्रामीणों ने भी सड़क की...

दन्या से आरा सल्पड़ सड़क पर किए जा रहे डामरीकरण पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी की ओर से काम बंद करने के ऐलान के बाद पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने तल्क रवैया अपना लिया है। साफ किया है कि जनता के धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। जब-जब घटिया सड़कें बनेंगी, तब-तब वह सड़क को उधेड़ देंगे। इन दिनों दन्या-आरा सल्पड़ मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है। दो दिन पूर्व क्षेत्र के पूर्व विधायक व विस अध्यक्ष रहे गोविंद कुंजवाल ने ग्रामीणों के साथ डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आरोप लगाया कि सड़क पर निम्न क्वालिटी का डामरीकरण किया जा रहा है। जो हाथ से ही उखड़ जा रहा है। उन्होंने डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस पर कंपनी ने डामरीकरण कार्य करने से इनकार कर दिया। इस पर मंगलवार को कुंजवाल फिर भड़क गए। उनका कहना है कि जनता के पैसे से किए जा रहे कार्यों की कमियों को हम उजागर नहीं करेंगे तो कौन करेगा। क्या जनता विभाग के घटिया कामों को उजागर भी नहीं कर सकती। गलत काम करने पर पब्लिक डराएगी भी और धमकाएगी भी। विभाग क्या चाहता है कि सड़क एक माह भी नहीं टिके। उन्होंने साफ किया कि जब-जब घटिया काम होंगे, तब तब वह मौके पर पहुंचकर सड़क को उधेड़ देंगे। कहा कि सीएम को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए था, लेकिन शासन-प्रशासन चुप बैठा हुआ है।
एक रुपये का काम 20 पैसे में नहीं बर्दाश्त
पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने साफ किया है कि एक रुपये का काम 20 पैसे में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि मेरी कंपनी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। विभाग अपनी आंखों के सामने काम करवा रहा है। गलती विभाग की है। कहना है कि हम मानते हैं कि हर काम में कमीशनखोरी होती है। लेकिन एक रुपये के काम को 20 पैसे में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इनती अंधेरगर्दी न हो कि काम ही न हो।
ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
अल्मोड़ा। दन्या-आरा सल्पड़ सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम भनोली को ज्ञापन सौंपा। कहा कि डामरीकरण में अनियमितता बरती गई है। कुछ दिन पूर्व बिछाया गया डामर हाथ से ही उखड़ रहा है। इससे यहां के सात ग्राम पंचायतों के लोगों का इसका उचित लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने डामरीकरण कार्य में रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में भावना देवी, विमला देवी, अनीता जोशी सहित अन्य के हस्ताक्षर हैं।
प्रोजेक्ट कंपनी ने डामरीकरण करने से किया इनकार
पूर्व विस अध्यक्ष पर लगाया कर्मचारियों को धमकाने का आरोप
कहा, गुणवत्ता में कमी थी तो धमकाने के बजाए करवानी थी जांच
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। दन्या-आरा सल्पड़ मोटर मार्ग में डामरीकरण कर रही कंपनी ने काम करने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर धमकाने का आरोप लगाया है। कहना है कि कर्मचारियों ने बिना सुरक्षा के काम करने में असमर्थता जताई है।
कुंजवाल ने डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वहीं, अब डामरीकरण कर रही कंपनी ने भी पूर्व विस अध्यक्ष के आरोपों का जवाब दिया है। कहना है कि कुंजवाल ने ग्रामीणों के साथ जबरन डामर को खुदवाया। खुदाई के बाद वीडियो वायरल किया। कहना है कि अगर डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता की कमी थी तो उन्हें जांच करवानी चाहिए थी। इस तरह कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क को खोदना किसी भी तरह से उचित नहीं था। आरोप लगाया है कि पूर्व विस अध्यक्ष ने उनके कर्मचारियों को धमकी दी है। इससे कोई भी काम करने को तैयार नहीं है। उन्हें भी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने विभाग को सूचित किया है कि वह आगे डामरीकरण का कार्य नहीं करेंगे। कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती है तब तक वह काम शुरू नहीं करेंगे।
कंपनी डामरीकरण कार्य की जांच करवाने को तैयार है। अगर खामी मिलती है तो फिर से काम करने को तैयार हैं। लेकिन कर्मचारियों को धमकाना उचित नहीं है। इसके कारण कंपनी ने भी डामरीकरण कार्य बंद कर दिया है। सुरक्षा मिलने पर ही काम शुरू किया जाएगा।
गोविंद पंगरिया, प्रोजेक्ट मैनेजर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।