मलंग बाबा परिसर में मनेगा समारोह
मझौलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की जयंती पखवाड़े के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। दलित और पिछड़ों को सम्मानित किया जाएगा और उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 11:25 PM

मझौलिया। मंगलवार को सतभीड़वा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की जयंती पखवाड़े के अवसर पर अगले सप्ताह मझौलिया में एक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें दलित व पिछडों को सम्मानित किया जायेगा तथा उनके चतुर्दिक उत्थान के लिये रणनीति बनायी जायेगी। कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक विकास की योजनाओं से जोड़ा जायेगा। बैठक की अध्यक्षता भाजपा एससी एसटी के जिलाध्यक्ष सह मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्यप्रकाश ने की। अंबेदकर सम्मान समारोह के लिये मलंग बाबा स्थित मैदान को चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।