Legal Literacy Camp Organized in Pauri Awareness on Child Marriage Dowry and Women s Rights जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी ने आयोजित किया शिविर, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsLegal Literacy Camp Organized in Pauri Awareness on Child Marriage Dowry and Women s Rights

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी ने आयोजित किया शिविर

पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की पहल पर जीआइसी थलीसैंण व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय त्रिपालीसैंण में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता श

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 16 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी ने आयोजित किया शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की पहल पर जीआइसी थलीसैंण व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय त्रिपालीसैंण में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, महिला उत्पीडन, दहेज उत्पीड़न, भ्रूण हत्या आदि अनेक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। प्राधिकरण की सेवाओं, सुविधाओं व युवा पीढ़ी की भूमिका पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शुक्रवार को आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिविजन अकरम अली ने बताया कि सोशल मीडिया की लत से युवा पीढ़ी दिशाहीन हो रही है। युवाओं को सोशल मीडिया का उपयोग सीमित कर सृजनशीलता पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

उन्होंने जीवन में आदर्श जीवनशैली अपनाए जाने का आह्वान किया। जीआइसी थलीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में सचिव अली ने बाल श्रम, बाल विवाह, नालसा योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी। असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार ने प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली कानूनी सहायता की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य पीसी ढौंडियाल सहित प्रशासन व ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। दूसरी ओर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय त्रिपालीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में बाल अधिकार एवं उनके संरक्षण, महिला संबंधी अपराध दहेज हत्या, भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, पोक्सो एक्ट व बाल विवाह आदि आपराधिक मामलों की विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत, नायब तहसीलदार चाकीसैंण पूरण प्रकाश सिंह रावत, एएसआई आनंद खरोला, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, महिला होमगार्ड बबली देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।