टॉपर छात्रों को सम्मानित किया
राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर की प्रधानाचार्य बबिता अग्रवाल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को मेहनत करने की प्रेरणा दी। 12वीं के...

लालढांग, संवाददाता। राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर की प्रधानाचार्य बबिता अग्रवाल ने दसवीं और बाहरवीं में 85% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। कहा कि सभी छात्र अपनी मंजिल पाने के लिए प्रयास करें। परिश्रम कभी भी व्यर्थ नही जाता। 12वीं में स्कूल की टॉपर सुभिका अर्पित ने 94.4%, खुशी चौहान ने 94.4%, सुखदीप सिंह ने 92.2%,अभय बिष्ट ने 90.6%, सिमरनजीत कौर ने 90.6%, योगेश ने 90.6%, विवेक राणा ने 90.4%, आयुषी ने 89.2%, श्रेया जोशी ने 88.4%, पार्वती तिवारी ने 87.4% और देवपाल 86% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर शिक्षक बलविन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, अमन प्रवीण, सोहित जमलौकी, रामकृष्ण, अमरिंद्र कौर, पल्ल्वी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।