Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dehradun air quality improved on third day due to firecrackers AQI decreased in Kashipur Rishikesh

पटाखों से खराब देहरादून की आबोहवा में तीसरे दिन सुधार, काशीपुर-ऋषिकेश में भी कम हुआ AQI

  • प्रदूषण के स्तर पर पिछले सालों की तुलना में थोड़ी बहुत कमी तो आई, लेकिन 31 अक्तूबर और एक नंवबर को दून में हवा का एक्यूआई स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 11:29 AM
share Share

दिवाली 2024 पर पटाखों की वजह से खराब हुई देहरादून की हवा में अब सुधार होने लगा है। तीसरे दिन दून में वायु प्रदूषण सूचकांक एक्यूआई 133 दर्ज किया गया। जो लगातार 300 पार चल रहा था, जो कि खराब स्थिति में था। इसकी वजह दून में हल्की हवाओं का चलना भी रहा है।

इस बार दो दिन दीवाली मनाई गई। इसकी वजह से प्रदूषण के स्तर पर पिछले सालों की तुलना में थोड़ी बहुत कमी तो आई, लेकिन 31 अक्तूबर और एक नंवबर को दून में हवा का एक्यूआई स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया था।

जिसमें अब धीरे-धीरे सुधार आने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 03 नवंबर को शाम 4 बजे तक पिछले 24 घंटे में देहरादून में एक्यूआई का औसत 133 तक आ गया, जो शनिवार को 217 दर्ज किया गया था।

काशीपुर में एक्यूआई 165 दर्ज किया गया

काशीपुर में भी प्रदूषण के स्तर पर सुधार हुआ है। हालांकि यहां एक्यूआई अभी भी राज्य में सबसे ज्यादा है। काशीपुर में औसत एक्यूआई 165 दर्ज हुआ है, जो दीवाली के दो दिन के एक्यूआई से कम है।

ऋषिकेश की हवा साफ

ऋषिकेश में एक्यूआई का स्तर 100 से नीचे आ गया है। यहां एक्यूआई का औसत 86 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक स्थिति में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें