Odisha Police investigation alleged links between Puri based YouTuber and Jyoti Malhotra ओडिशा की यूट्यूबर के साथ पुरी गई थी ज्योति मल्होत्रा, क्या खुफिया जानकारी की साझा? जांच शुरू, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOdisha Police investigation alleged links between Puri based YouTuber and Jyoti Malhotra

ओडिशा की यूट्यूबर के साथ पुरी गई थी ज्योति मल्होत्रा, क्या खुफिया जानकारी की साझा? जांच शुरू

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है। 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी।

Niteesh Kumar भाषाSun, 18 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
ओडिशा की यूट्यूबर के साथ पुरी गई थी ज्योति मल्होत्रा, क्या खुफिया जानकारी की साझा? जांच शुरू

ओडिशा पुलिस ने पुरी के रहने वाले यूट्यूबर और ज्योति मल्होत्रा ​​के बीच कथित संबंधों की जांच शुरू कर दी है, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ‘ट्रैवल विद जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति ​​सितंबर 2024 में जब पुरी आई थी, तब यहां की एक महिला यूट्यूबर से संपर्क किया था। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रमशः 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। पाकिस्तानी उच्चायोग के उस अधिकारी को 13 मई को भारत ने जासूसी में संलिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया था।

ये भी पढ़ें:ज्योति को एसेट के रूप में कर रहे थे तैयार, पहलगाम हमले से पहले PAK में थी: पुलिस
ये भी पढ़ें:PAK में दोस्तों को फोन नहीं कर सकती? हमारे फोन वापस करो; ज्योति के पिता की मांग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरी की महिला हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी। विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि ज्योति मल्होत्रा ​​ने पिछले साल पुरी की यात्रा की थी और हम इस तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं। सत्यापन के बाद ही कुछ और जानकारी साझा की जा सकेगी।’ सवाल किया गया कि क्या पुरी की महिला ने मल्होत्रा ​​के साथ खुफिया जानकारी साझा की थी? इस पर अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

ज्योति की पुरी यात्रा का क्या था मकसद

पुरी के एसपी ने कहा कि पुलिस मल्होत्रा ​​की पुरी यात्रा के उद्देश्य की भी जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां रुकी थी, उसने किससे संपर्क किया था और उसकी कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘हम विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के संपर्क में हैं। हम जमीनी सत्यापन के बाद मीडिया के साथ विवरण साझा करेंगे।’ ओडिशा पुलिस ने अबतक पुरी की उस यूट्यूबर की पहचान उजागर नहीं की है जिसकी जांच की जा रही है। पुरी की महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को उनकी बेटी से पूछताछ की थी और कुछ जानकारी मांगी थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम पुरी स्थित महिला के आवास पर पहुंची।

यूट्यूबर के पिता ने क्या कहा

शक के दायरे में आई महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में आई क्योंकि दोनों यूट्यूबर हैं। उनके बीच दोस्ती बढ़ने पर मल्होत्रा ​​पुरी आई। चूंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है, इसलिए उचित जांच होनी चाहिए। हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।’ उन्होंने कहा कि मेरी बेटी तीन या चार महीने पहले तीर्थयात्रा के लिए मल्होत्रा ​​के साथ नहीं, बल्कि एक अन्य दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी। मेरी बेटी का देश विरोधी गतिविधियों में कोई हाथ नहीं है और मल्होत्रा ​​की कथित जासूसी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी।

लड़की का अपने बचाव में जवाब

पुरी की महिला यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ज्योति मेरी केवल एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी। मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती।’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।