Digvijay singh brother Lakshman singh asked resignation of Vijay shah connected 1857 freedom struggle sofiya qureshi विजय शाह का परिवार 1857 की लड़ाई में था, दिग्विजय सिंह के भाई ने कौन सा किस्सा सुनाया?, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Digvijay singh brother Lakshman singh asked resignation of Vijay shah connected 1857 freedom struggle sofiya qureshi

विजय शाह का परिवार 1857 की लड़ाई में था, दिग्विजय सिंह के भाई ने कौन सा किस्सा सुनाया?

पीटीआई से बातचीत में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि विजय शाह का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्नल सोफिया कुरैशी उस परिवार की हैं,जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। वह खुद भारतीय सेना के एक बहादुर अधिकारी हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर, पीटीआईSun, 18 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
विजय शाह का परिवार 1857 की लड़ाई में था, दिग्विजय सिंह के भाई ने कौन सा किस्सा सुनाया?

मोहन सरकार में मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान के बाद बुरी तरह फंस गए हैं। पार्टी अलाकमान की डांट के बाद शाह ने कई बार अपने बयान के लिए माफी मांगी पर मामला थमने के बजाय पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। लोग इस्तीफे की मांग कर रहे हैं,इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी विजय शाह को हठ छोड़कर मंत्रीपद से हटने को कहा है।

पीटीआई से बातचीत में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि विजय शाह का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्नल सोफिया कुरैशी उस परिवार की हैं,जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। वह खुद भारतीय सेना के एक बहादुर अधिकारी हैं। लक्ष्मण सिंह ने विजय शाह के परिवार के पूर्वजों को भी 1857 की लड़ाई से जोड़ते हुए कहा कि विजय शाह के पूर्वजों ने भी उसी संघर्ष में लड़ाई लड़ी थी,इसलिए उन्हें ऐसी टिप्पणी करने से पहले कुछ शोध करना चाहिए था। अगर उनके पूर्वजों ने देश के लिए बलिदान दिया, तो उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने से कौन रोक रहा है? उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

एमपी की बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान ने पार्टी की भी फजीहत करा दी है। भाजपा भले ही इससे खुद को अलग कर और सीएम मोहन यादव कठोर कार्रवाई की बात कह चुके हैं,लेकिन अभी भी उन्हें पार्टी से निकाला नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने तो केस दर्ज कराने के साथ बर्खास्त और देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|