ज्योति मल्होत्रा को एसेट के रूप में कर रहे थे तैयार, पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी; पुलिस ने बताया
अली अहवान ने ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात कराई। शाकिर और राणा शाहबाज से भी उसकी मुलाकात हुई। उसने शाहबाज का मोबाइल नंबर जट रंधावा के नाम से दर्ज कर रखा था।

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन ने रविवार को इस मामले में नई जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा, 'PIOs कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था और हमने हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया। वो PIO के संपर्क में थी। वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है। हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। हम उसके वित्तीय विवरणों का विश्लेषण कर रहे हैं। संघर्ष (भारत-पाकिस्तान) के दौरान वो PIOs के संपर्क में थी।'
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा को एक एसेट के तौर पर तैयार किया जा रहा था। वह दूसरे यूट्यूब इंफ्लूएंसर्स के संपर्क में थी। PIOs से भी उसके संपर्क थे। उन्होंने कहा, 'ज्योति स्पॉन्सर्ड ट्रिप्स पर पाकिस्तान जाती थी। पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी। इसे लेकर जांच चल रही है ताकि कोई संबंध स्थापित किया जा सके, अगर हो तो। हम इसकी भी जांच कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास सुराग हैं कि दूसरे लोग भी उसके साथ शामिल थे।' उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी हैं जिनमें वह चीन जाने के लिए वीजा की मांग कर रही है। युद्ध जैसी स्थिति के समय कई सारी ऐसी जानकारियां होती हैं जो आपको बहुत छोटी लगेंगी मगर उन्हें शेयर नहीं किया जाना चाहिए।
किस तरह का वीडियो बनाती थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा का ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल है, जिस पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। उसके यूट्यूब चैनल अकाउंट पर ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान’, ‘इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर’, ‘इंडियन गर्ल ऐट कटास राज टेंपल’ और ‘इंडियन गर्ल राइड्स लक्जरी बस इन पाकिस्तान’ जैसे पाकिस्तान यात्रा से जुड़े कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं। उसने अब तक कुल 487 वीडियो बनाए हैं। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद का परिचय ‘नोमैडिक लियो गर्ल’, ‘वंडरर हरयाणवी प्लस पंजाबी’ और ‘पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की’ के रूप में दिया है।
ऐसे पकड़ में आई ज्योति मल्होत्रा
ज्योति को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले पाकिस्तानी कर्मचारी से संपर्क में थी। भारत ने जासूसी में लिप्त होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को 13 मई को निष्कासित कर दिया था। सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज FIR के अनुसार, 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी। 2 बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति दानिश के परिचित अली अहवान से मिली थी, जिसने उसके वहां ठहरने की व्यवस्था की थी।