संग्रहालय दिवस पर स्मारकों में उमड़े पर्यटक
एएसआई की ओर से पर्यटकों को स्मारक और संग्रहालय के महत्व के बारे में बताया गया

नई दिल्ली, व.सं। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के स्मारकों में रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इस अवसर पर पर्यटकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और इतिहास प्रेमियों को संग्रहालय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को देखने और समझने का अवसर मिला। एएसआई की ओर से पर्यटकों को स्मारक और संग्रहालय के महत्व के बारे में बताया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य समाज में संग्रहालयों की भूमिका और ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। सप्ताहांत होने के चलते रविवार को पर्यटकों की संख्या ज्यादा रही। पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।