Police Arrests 38 Warrants and 10 Wanted Individuals in 5-Hour Operation धरपकड़ अभियान में 48 वांछित, वारंटी गिरफ्तार, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Arrests 38 Warrants and 10 Wanted Individuals in 5-Hour Operation

धरपकड़ अभियान में 48 वांछित, वारंटी गिरफ्तार

Mainpuri News - मैनपुरी। वारंटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए पांच घंटे चले धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने 38 वारंटियों और 10 वांछितों की गिरफ्तारी की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 18 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
धरपकड़ अभियान में 48 वांछित, वारंटी गिरफ्तार

वारंटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए पांच घंटे चले धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने 38 वारंटियों और 10 वांछितों की गिरफ्तारी की। एसपी के निर्देश पर जनपद के सभी थानों ने शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की सुबह 5 बजे तक अभियान चलाकर गिरफ्तारी की। पकड़े गए आरोपियों को थाने लाया गया और पूछताछ के बाद संबंधित अदालतों में पेश कर दिया गया। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर सिटी सर्किल में कोतवाली ने पांच, एलाऊ ने चार, दन्नाहार ने तीन, भोगांव सर्किल ने भोगांव कोतवाली ने 5, बेवर ने 3, किशनी ने 7, बिछवां ने एक वांछित और वारंटी की गिरफ्तारी की।

कुरावली सर्किल में कुरावली कोतवाली ने एक, घिरोर ने 7, औंछा ने तीन, करहल सर्किल में करहल ने सात, कुर्रा ने एक तथा बरनाहल ने एक वांछित और वारंटियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि ये सभी निर्धारित तारीखों पर संबंधित कोर्ट में नहीं जा रहे थे। कोर्ट ने इनके लिए वारंट जारी किए तो पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया और इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस बीच पुलिस के पास सिफारिशी कॉल भी आते रहे, परंतु इन सभी को साइड कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।