एसडीएम ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण
उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति की जांच की और बायोमीट्रिक्स मशीन का उपयोग नहीं करने वालों को जानकारी दी। वर्मा ने...

उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने विकास खंड कार्यालय, वेटनरी कार्यालय, नगर पंचायत, सीएचसी बैजनाथ का औचक निरीक्षण किया। चीफ स्केटरी के आदेशानुसार सभी कार्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति की जांच की, जिन कर्मचारियों को बायोमीट्रिक्स मशीन का उपयोग करना नहीं आता उनको विस्तार से जानकारी भी दी गई। बैजनाथ हॉस्पिटल में गहन जांच की गई। वर्मा ने बताया कि विकास खंड कार्यालय और हॉस्पिटल में सभी कर्मचारी समय पर ऑनलाइन उपस्थिति लगा रहे हैं। सरकारी सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए उक्त स्कीम लागू की गई हैं। ऑनलाइन उपस्थिति से कार्यस्थल में अनुशासन बना रहेगा और जनता को बेहतर सेवा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।