Noida Delivery Van Stolen with Goods Worth Over 3 Lakh GPS Leads to Vehicle Location सोसाइटी के बाहर खड़ी डिलीवरी वैन से लाखों का सामान चोरी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Delivery Van Stolen with Goods Worth Over 3 Lakh GPS Leads to Vehicle Location

सोसाइटी के बाहर खड़ी डिलीवरी वैन से लाखों का सामान चोरी

नोएडा के सेक्टर-92 में सोसाइटी के बाहर एक डिलीवरी वैन चोरी हो गई जिसमें तीन लाख रुपये से अधिक का सामान था। वैन का जीपीएस ट्रैक करने पर वह दनकौर में मिली, लेकिन सामान गायब था। पीड़ित ने फेज-2 थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 16 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी के बाहर खड़ी डिलीवरी वैन से लाखों का सामान चोरी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-92 में सोसाइटी के बाहर खड़ी डिलीवरी वैन तीन लाख रुपये से अधिक के सामान समेत चोरी हो गई। जीपीएस से ट्रैक करने पर वैन दनकौर में मिली, लेकिन उसमें से सामान गायब था। पीड़ित ने फेज-2 थाने में केस दर्ज कराया है। चोटपुर कॉलोनी निवासी रियाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह सेक्टर-83 स्थित कंपनी में बीते तीन साल से डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। वह 16 अप्रैल की सुबह फिस से डिलीवरी वैन लेकर निकले। वैन में तीन लाख 17 हजार रुपये का सामान था। वह सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-92 स्थित द फॉरेस्ट सोसाइटी पहुंचे और वैन से शिपमेंट निकालकर सोसाइटी के अंदर चले गए।

वह करीब 20 मिनट बाद सोसाइटी से बाहर आए तो वैन गायब थी। उन्होंने डॉयल-112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को फोन किया तो पता चला कि वैन में जीपीएस लगा है। कंपनी के सुपरवाइजर ने वैन की लोकेशन को ट्रैक किया। वैन दनकौर पुलिस स्टेशन के पास पेट्रोल पंप पर मिली। वैन के अंदर रखा सारा सामान गायब था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।