सफाई से जुड़ी समस्या के समाधान की मांग
नई दिल्ली, शालीमार बाग-ए वार्ड का निरीक्षण करते हुए नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने स्थानीय लोगों से सफाई की समस्याओं की जानकारी ली। वार्ड में आयुर्वेदिक अस्पताल में सफाई और स्टाफ की कमी, पार्क में लाइट की...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 08:41 PM

नई दिल्ली, व.सं.। शालीमार बाग-ए वार्ड का शुक्रवार को निगम के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विभिन्न स्थानों पर सफाई की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। नेता विपक्ष के साथ वार्ड संख्या-55 शालीमार बाग-ए के आप पार्षद जलज चौधरी भी मौजूद थे। नेता विपक्ष ने बताया कि वार्ड में निगम की आयुर्वेदिक अस्पताल में सफाई और ड्यूटी स्टाफ की कमी सामने आई है। वार्ड के पार्क में लाइट नहीं जलती। गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं। कई अन्य समस्याएं हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।