National Dengue Day Awareness Program Held in Balrampur राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsNational Dengue Day Awareness Program Held in Balrampur

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 16 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ ने कहा कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है, जो एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलती है। यह बीमारी बहुत तेजी से फैलती है जो फ्लू जैसी गंभीर होती है। सीएमओ डॉ रस्तोगी ने कहा कि डेंगू किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। डेंगू में प्लेटलेट्स लगातार कम होने लगते हैं। ऐसे मामलों में बढ़ोतरी और इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है, इसकी रोकथाम के लिए सबसे पहले मच्छरों से बचाव जरूरी है। मच्छरों से बचने के लिए लंबी बाजू वाले कपड़े पहनें। पैरों को भी ढककर रखें। लाइट कलर के कपड़े गर्मी से तो बचाते ही हैं साथ ही मच्छरों से रक्षा करते हैं। घरों में कुछ खास तरह के पौधे लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं। इस अवसर पर डेंगू से बचाव को लेकर शपथ ली गई। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मीनाक्षी चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा, डीएमओ राजेश पाण्डेय, हिमांशु वर्मा, अमरेंद्र सिंह, दिलीप मौर्या, मोहन लाल जायसवाल, शैलेश मिश्रा, पवन यादव, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।