Maa Pateshwari University Recognized by UGC for Higher Education मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सूची में शामिल, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsMaa Pateshwari University Recognized by UGC for Higher Education

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सूची में शामिल

Balrampur News - मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता दी गई है। यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है। मान्यता मिलने के बाद विश्वविद्यालय को सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 16 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सूची में शामिल

बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से मान्यता देते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों के रूप में सूची में शामिल कर लिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ अमोल एम अंधारे ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को जारी पत्र में यह जानकारी दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में शामिल होने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त सभी अधिकार मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को प्राप्त होंगे।

सूची में शामिल होने के बाद मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को अनुदान आयोग की सूची में शामिल किए जाने पर देवीपाटन मंडल के शिक्षाविदों, प्रबुद्धजनों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए देवीपाटन मंडल के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के मानदंडों पर सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।