Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government announces free gas cylinder on diwali do your kyc soon to avail benefit

दिवाली पर योगी सरकार का फ्री गैस सिलेंडर का ऐलान, लाभ लेने के लिए जल्‍द कर लें ये काम

  • यूपी सरकार ने सभी उज्ज्वला गैस के लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके तहत लाभार्थियों को पहले खुद रुपये देकर गैस सिलेंडर खरीदना होगा। इनके बैंक खातों में गैस सिलेंडर का मूल्य डीबीटी से भेजा जाएगा। लेकिन केवाईसी नहीं कराने वालों को इस लाभ वंचित रहना पड़ेगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

Free Gas Cylinder on Diwali: योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने दीवाली पर उज्जवला गैस के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर का ऐलान किया है। इसे लेकर जिलापूर्ति कार्यालय पर नोटिफिकेशन भी आ गया है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को फ्री सिलेंडर का लाभ नहीं मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे उपभोक्ताओं को विभाग अपात्र मानकर फ्री सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने की योजना से बाहर करने की तैयारी में है। लिहाजा यदि आपको इस योजना का लाभ चाहिए तो जल्‍द से जल्‍द अपने रसोई गैस सिलेंडर कनेक्‍शन का केवाईसी जरूर करा लें।

प्रदेश सरकार ने सभी उज्जवला गैस के लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके अतर्गत लाभार्थियों को पहले खुद रुपये देकर गैस सिलेंडर खरीदना होगा। इसके बाद इनके बैंक खातों में गैस सिलेंडर का मूल्य डीबीटी से भेजा जाएगा। लेकिन उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों ने केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें इस लाभ वंचित रहना होगा। हालांकि बीते कुछ दिनों में एजेंसियों की सक्रियता के बाद केवाईसी कराने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन दीवाली नजदीक होने के चलते विभाग का मानना है कि अब बमुश्किल 10 और लाभार्थी ही केवाईसी को आगे आ सकते हैं। ऐसे में शेष का योजना से बाहर होना तय माना जा रहा है। विभाग के अनुसार, करीब एक लाख का अब भी केवाईसी नहीं हुआ है।

अभी 63 प्रतिशत लोगों ने ही कराया है ई-केवाईसी गोरखपुर जिले में कुल 2.82 लाख उज्ज्वला गैस के लाभार्थियों में से सिर्फ 63 ने ही ई-केवाईसी कराया है। ऐसे में विभाग का मानना है कि करीब एक लाख का अभी भी केवाईसी नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल के प्रमुख रवि चंदेरिया की तरफ से सभी एजेंसी मालिकों द्वारा भी लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि दीवाली में फ्री सिलेंडर को लेकर पूरी तैयारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें