डीएम-कमिश्नर बातचीत को पहुंचे
कैंडल मार्च के बाद एक बार फिर डीएम छात्रों से बातचीत करने पहुंचे हैं। उनके साथ इस बार प्रयागराज के कमिश्नर भी पहुंचे। इससे पहले लगातार दो दिनों तक डीएम और सचिव पहुंचे थे, बातचीत की थी लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था।
प्रयागराज में कैंडल मार्च
UPPCS Protests: पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के खिलाफ हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले दो दिनों से डटे हुए हैं। अफसरों ने 12 घंटे के अंदर दूसरी बार आंदोलनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ। बुधवार को यूपी के दूसरे जिलों में भी छात्रों का आंदोलन फैल गया। इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने भी छात्रों के समर्थन में बयान दिया है। उनका कहना है कि सरकार को सहानुभूति पूर्वक छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए।
डीएम-कमिश्नर बातचीत को पहुंचे
कैंडल मार्च के बाद एक बार फिर डीएम छात्रों से बातचीत करने पहुंचे हैं। उनके साथ इस बार प्रयागराज के कमिश्नर भी पहुंचे। इससे पहले लगातार दो दिनों तक डीएम और सचिव पहुंचे थे, बातचीत की थी लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था।
छात्रों की हुंकार, ‘पढ़ेंगे भी, लड़ेंगे भी’
आंदोलन के दौरान छात्रों ने बुधवार को एक नया नारा दिया 'पढ़ेंगे भी, लड़ेंगे भी'। एक छात्र आयोग के गेट नंबर तीन के सामने सड़क पर बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पढ़ता रहा। उसने अपने बगल लिखकर रखा था, मेरी लाइब्रेरी लोक सेवा आयोग की रोड। इस दौरान कई छात्र उधर से गुजरे। उसके साथ फोटो खिंचवाई और नोटिस को भी लहराया लेकिन वह पढ़ाई करता रहा।
दिव्यांग छात्रों का दम, जीत बगैर नहीं हिलेंगे हम
पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं दो दिन आयोजित कर इन परीक्षाओं में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू करने के खिलाफ लोक सेवा आयोग के बाहर चल रहे आंदोलन में हजारों छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लड़कों के साथ ही लड़कियां धरनास्थल पर डटी हैं तो दिव्यांग छात्र भी पूरे जोश के साथ आवाज बुलंद करने पहुंच रहे हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि मानकीकरण के कारण भेदभाद होना तय है इसलिए जब तक यह फैसला वापस नहीं होता वह धरनास्थल से नहीं हिलेंगे।
यूपीपीएससी अध्यक्ष संजय श्रीनेत को खोजने वालों के 50 रुपए का इनाम, प्रयागराज में लगा पोस्टर
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर चल रहे छात्रों के धरने के दौरान एक हैरान कर देने वाला पोस्टर भी लगा है। जिस पर यूपीपीएससी अध्यक्ष संजय श्रीनेत को खोजने वालों को 50 रुपए का इनाम देने की बात लिखी है।
प्रयागराज में छात्रों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला
प्रयागराज में छात्रों ने बुधवार को आयोग के खिलाफ मोमबत्ती जुलूस निकाला।
प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों में भी फैल रहा छात्रों का विरोध प्रदर्शन
प्रयागराज के अलावा लखीमपुर खीरी और मेरठ समेत अन्य जिलों में भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन बढ़ रहा है। मेरठ में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन निकाला। वहीं, लखीमपुर खीरी में भी छात्रों ने एक दिन में परीक्षा कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौपा है।
छात्रों के समर्थन में आए बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने भी छात्रों के समर्थन में बयान दिया है। उनका कहना है कि सरकार को सहानुभूति पूर्वक छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए।
12 अराजकतत्वों के खिलाफ केस दर्ज
यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने छात्रों के प्रदर्शन में कुछ अराजकतत्व भी शामिल होने लगे हैं। लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी ने मंगलवार को दो नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस थाने के एसआई कृष्णमुरारी चौरसिया ने तहरीर दी है कि एसआई रुपेश कुमार और आरक्षी रिंकू के साथ मंगलवार को लोक सेवा आयोग के समीप धरना-प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे। इसी बीच दोपहर लगभग एक बजे आयोग के गेट नंबर दो के सामने प्रचार के लिए लगाए गए खंभे पर एक कोचिंग संस्थान का विज्ञापन होर्डिंग को कुछ अराजकतत्व तोड़ते दिखे। शरारती तत्वों ने सरकारी मोबाइल बैरियर को भी तोड़ दिया। अराजकतत्वों ने प्रतियोगी छात्रों के धरने को हिंसक और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। पुलिस ने अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र के अलावा दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दीवार पर लीक सेवा आयोग, भ्रष्ट सेवा आयोग लिखा
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग की दीवार पर लीक सेवा आयोग, भ्रष्ट सेवा आयोग लिखकर विरोध जताया है। छात्र नारेबाजी भी कर रहे हैं।
छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक
रस्तोगी डेंटल क्लीनिक की तरफ चौराहे पर बैरिकेडिंग कर बैठे पुलिसकर्मियों ने कुछ छात्रों को रोकने की कोशिश की। उनकी फोटो खींचने लगे । आधार कार्ड मांगा। नाम लिखने लगे। इसके विरोध में गेट नंबर 2 से दर्जनों अभ्यर्थी वहां पहुंच गए । छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।
बिहार में एक दिन की परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया आयोग से सवाल
छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। यूपीपीएससी द्वारा दो दिन परीक्षा कराने के कदम के बचाव में प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के बारे में पिछली परीक्षाओं के आंकड़े पेश करने के बीच अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने भी बिहार का आंकड़ा पेश किया है, जिसमें करीब 5 लाख छात्रों की जल्द होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग राज्य के 38 जिलों में से 34 में एक ही दिन में प्रारंभिक भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। अभ्यर्थियों का सवाल है कि फिर यूपीपीएससी 75 जिलों वाले राज्य में 6 लाख छात्रों के लिए अपनी प्रारंभिक परीक्षा क्यों नहीं करा सकता।
10 अज्ञात के खिलाफ FIR
प्रयागराज में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 10 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है।
आज 6 बजे कैंडल मार्च निकालने की अपील
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर चल रहे धरने से जुड़े राजन त्रिपाठी ने बुधवार को शाम 6 बजे सभी प्रतियोगियों से विभिन्न शहरों में कैंडल मार्च निकालने की अपील की है। मंगलवार रात भेजे अपने वीडियो संदेश में राजन ने कहा है कि दो दिन से प्रतियोगी छात्र लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार की कान पर जू नहीं रेंग रही है। ऐसे में जो साथी आ सकते हैं प्रयागराज आएं, जो नहीं आ सकते हैं वह जिस भी शहर में हो बनारस, लखनऊ गोरखपुर कानपुर वहीं पर शाम को 6 बजे कैंडल मार्च निकाले ताकि शासन को यह पता चल सके की छात्रों के लिए यह कितना महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसी के साथ आंदोलनकारियों ने बुधवार को काला दिवस मनाने का भी निर्णय लिया है। अधिक से अधिक छात्र काले कपड़ों में आयोग के सामने विरोध जताने पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने वाले को रोका
लोक सेवा आयोग के सामने चल रहे प्रदर्शन के दौरान एक राजनीतिक दल के कुछ कार्यकर्ता किसी चैनल को बाइट देने के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ऐसा होता देख प्रतियोगी छात्रों ने उन्हें रोक दिया। प्रतियोगियों का कहना है कि उनका धरना गैर राजनीतिक है इसमें किसी प्रकार की राजनीतिक बयानबाजी या नारेबाजी नहीं होनी चाहिए।
आयोग ने फिर दोहराया, समय पर होगी प्रारंभिक परीक्षा
छात्रों के जबरदस्त विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार रात फिर से दोहराया है कि पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाएं अपने नियत समय पर ही होगी। सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि जाकर अपनी तैयारी करें। आयोग शुचिता व गुणधर्मिता के साथ नियत दिन व समय पर परीक्षा कराने के लिए तैयार और दृढ़ संकल्प है।
देर रात 11 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
मंगलवार देर रात 11 छात्रों को कैंट थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह सभी छात्र एक कोचिंग की लाइब्रेरी को बंद कराने के लिए जा रहे थे। इसी बीच पहुंची कैंट थाने की पुलिस सभी छात्रों को पकड़कर थाने ले गई। इसकी जानकारी होते ही लोक सेवा आयोग के सामने धरनारत छात्रों में नाराजगी बढ़ गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक ढंग से जारी आंदोलन को पुलिस के बल पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है।