Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 24 nov sambhal jama masjid survey election politics weather yogi adityaath akhilesh yadav

UP Top News Today: जामा मस्जिद सर्वे को लेकर संभल में बवाल, कौशांबी में बस दुर्घटना में 14 घायल

  • UP Top News Today: संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर आज दोबारा सर्वे हो रहा है। इस सर्वे के खिलाफ भीड़ हंगामा कर रही है। पथराव में एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। उधर कौशांबी में बस हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 10:26 AM
share Share

UP Top News Today: संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर रविवार की सुबह साढ़े सात बजे से दोबारा सर्वे हो रहा है। इस सर्वे को लेकर मस्जिद के पीछे बवाल हो गया। बड़ी संख्‍या में जुटे मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्‍हें समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एसपी के पीआरओ घायल हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए। बताया जा रहा है कि मस्जिद के पीछे अब भी भीड़ जुटी है और नारेबाजी कर रही है। आसपास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। दो घंटे के सर्वे के बाद टीम वहां से निकल गई है।

वाराणसी से दिल्‍ली जा रही यात्रियों से भरी एक बस वाराणसी में पलट गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा संदीपनघाट क्षेत्र के मूरतगंज कस्‍बे में GT रोड पर हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अस्‍पताल तक पहुंचाया। इस दौरान काफी देर तक जीटी रोड पर जाम भी लगा रहा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

संभल जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे को लेकर बवाल, पथराव में SP के PRO घायल

संभल में ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद आज यहां दोबारा करीब दो घंटे तक सर्वे किया गया। सुबह-सुबह सर्वे टीम जामा मस्जिद पर पहुंची। मस्जिद के दोबारा सर्वे के बारे में पता चलते ही मस्जिद के पीछे बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया और फिर पथराव शुरू कर दिया। पत्‍थर लगने से एसपी के पीआरओ घायल हो गए।

यूपी में फिर हाफ एनकाउंटर, लखीमपुर में पशु तस्‍कर को लगी गोली; तीन गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने एक बार फिर हाफ एनकाउंटर किया है। शनिवार की देर रात लखीमपुर में पशु तस्‍करों से पुलिस का आमना-सामना हो गया। वैन में मांस भरकर ले जा रहे पशु तस्‍करों को पुलिस ने घेरा तो वे पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी फायरिंग का जवाब देते हुए गोलियां चलाईं जिससे एक बदमाश जख्‍मी हो गया।

जाम को लेकर LDA की रिपोर्ट, मेट्रो विस्‍तार का प्रस्‍ताव; HC ने दिया ये आदेश

लखनऊ में अयोध्‍या रोड पर कमता चौराहे के जाम की समस्या से निजात के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपनी रिपोर्ट दाखिल की। इसमें पॉलीटेक्निक और कमता पर भीषण जाम से निजात के लिए लखनऊ मेट्रो का विस्तार पॉलीटेक्निक से मटियारी तक करने का प्रस्ताव दिया गया है।

यूपी पुलिस में सिपाही के लिए इस योजना के 173 युवाओं का चयन, 48 छात्राएं भी शामिल

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सीएम योगी की अभ्युदय योजना से जुड़े 173 छात्र-छात्राओं ने पास की है। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के गरीब छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी के लिए सभी 75 जिलों में 156 कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की अभ्युदय योजना गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

11 मुस्लिमों के बीच एक हिन्‍दू कैंडिडेट, रामवीर के सामने किसी की नहीं बची जमानत

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट 11 मुस्लिम प्रत्‍याशियों के बीच एक हिन्‍दू उम्‍मीदवार ने जीत दर्ज की है। भाजपा के रामवीर ठाकुर के सामने कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया है। जमानत बचाने के लिए 16.66 प्रतिशत वोट चाहिए। दूसरे नंबर पर रही सपा 11 फीसदी तक ही पहुंच पाई। बाकि अन्य तो इससे भी नीचे हैं। भाजपा के रामवीर सिंह को जहां 170371 वोट मिले।

योगी सरकार यूपी के IAS अफसरों को नए साल पर देगी तोहफा, अगले महीने होगी ये मीटिंग

योगी सरकार यूपी के आईएएस अफसरों को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए दिसंबर में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक होगी। इसमें वर्ष 2000, वर्ष 2009, वर्ष 2012, वर्ष 2016 और 2021 बैच के आईएएस अफसरों को पदोन्नति और वेतनमान संबंधी प्रस्ताव रखा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें