नाव से नदी पार करने को मजबूर फर्रुखाबाद के किसान, जमीनों पर हो रहा कब्जा
फर्रुखाबाद के गांव कटरी तौफीक के पास गंगा नदी बहने लगी है। किसान जान जोखिम में डालकर नाव से गंगा पार करके खेतों तक पहुंचते हैं। गंगापार की लगभग 4000 बीघा भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर चुके हैं। किसान...
फर्रुखाबाद। गंगा नदी शमसाबाद के गांव कटरी तौफीक के पास ही बहने लगी है। किसानों की भूमि गंगापार होने के कारण खेतों तक पहुंचने के लिए किसान जानजोखिम में डालकर नाव से गंगा पार करके खेतों तक पहुंच पाते हैं। गंगापार की भूमि पर कुछ लोगों ने खेत जोत लिए है। किसान खेत की भूमि दिलावाने को लेकर राजस्व विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं। पैमाइश करवाकर खेत दिलवाये जाने की मांग की जा चुकी है। गंगापार भूमि होने के कारण गांव के लोगों की मुसीबत बढ् गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के किसानों की गंगापार लगभग 4000 बीघा भूमि है, एक सैकड़ा के गांव के किसानों का वहां पट्टा है। कुछ लोगों ने करीब 100 बीघे पर कब्ज़ा कर लिया है। उन्होंने भी भूमि की पैमाइश कर किसानों को उनकी भूमि दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।