Oppo Pad 3 में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, 70 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम, 25 नवंबर को लॉन्च
ओप्पो पैड 3 25 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस पैड के खास स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है। यह अपकमिंग पैड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर काम करेगा। यह पैड ColorOS 15 पर काम करेगा।
ओप्पो ने हाल में अपने नए पैड Oppo Pad 3 Pro को ग्लोबली लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी टैबलेट के बेस वेरिएंट यानी Oppo Pad 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का यह अपकमिंग पैड 25 नवंबर को रेनो 13 सीरीज के साथ चीन में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है। वीबो पर शेयर किए गए ओप्पो के ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार ओप्पो पैड 3 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर काम करेगा। साथ ही इसमें कंपनी प्री-इंस्टॉल्ड ColorOS 15 देने वाली है।
70 दिन तक का स्टैंडबाय मोड
ओप्पो पैड 3 की खास बात इसकी बैटरी लाइफ होगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 70 दिन तक का स्टैंडबाय मोड में रह सकती है। बैटरी कितने mAh की होगी इस बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। फोन के डिजाइन की बात करें, तो यह दिखने में ओप्पो पैड 3 जैसा होगा। कंपनी इसे सिल्वर के साथ पर्पल कलर ऑप्शन में भी लॉन्च करेगी। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस पैड में 2.8K रेजॉलूशन के साथ 11.6 इंच का LCD डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
पैड में ऑफर की जाने वाली बैटरी 9510mAh की हो सकती है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। पैड का वजन 533 ग्राम हो सकता है। साथ ही इसकी थिकनेस 6.29mm की हो सकती है। अफवाहो की मानें, तो कंपनी इस पैड तो तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च कर सकती है।
ओप्पो पैड 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस पैड में 3200x2120 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 3K डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है। पैड 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे रही है। पैड के रियर में 9510mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।