28 लाख रुपये खर्च फिर भी हरदोई के हरिद्वार तीर्थ सरोवर में अव्यवस्था बरकरार
हरदोई के बेनीगंज नगर में स्थित प्राचीन हरिद्वार तीर्थ, जो नैमिषारण्य की परिक्रमा का हिस्सा है, विलुप्त होने के कगार पर है। नगर पंचायत ने तालाब के संरक्षण के लिए 28 लाख रुपये खर्च किए, परंतु स्थिति में...
हरदोई। जिले में बेनीगंज नगर की उत्पत्ति से जुड़े प्राचीन सरोवर के मध्य स्थित पौराणिक महत्व का स्थान हरिद्वार तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है। यह अब विलुप्तप्राय होने की कगार पर है। यह तालाब नैमिषारण्य के चौरासी कोशीय परिक्रमा परिधि में स्थित है। विगत समय में नगर पंचायत की ओर से तालाब संरक्षण के नाम पर शासन से आवंटित लगभग 28 लाख रुपये खर्च किए गए। प्राचीन तालाब के हालात में कोई खास सुधार नहीं हो पाया। निर्गत धनराशि की पहली किस्त से ठेकेदार ने नगर के पासी टोला मोहल्ले में स्थित तालाब की सफाई कराई गई। आरोप है कि दूसरी किस्त से तीन तरफ सकरा इंटर लॉकिंग रास्ता, बैठने की सीमेंटेड गिनी चुनी चेयर और सोलर लाइट लगाकर काम की इतिश्री कर दी गई। रवि का कहना है कि सरोवर का बेहतर स्थाई विकास न होने से हालात बदहाल हैं। प्राचीन सरोवर की खोई हुई पहचान को पुर्नजीवित किए जाने की जरूरत है। नीलू तिवारी का कहना है कि नए सिरे से सौंदर्यीकरण करा कर स्थान को संरक्षण देने की जरूरत है। विलुप्त हो चुके स्थान को नैमिष के विकास होने से नगर में भी पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। चेयरमैन प्रतिनिधि रूपेश अंजना के अनुसार नगर के प्राचीन सरोवर के विकास और संरक्षण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। नए सिरे से विकास कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।