Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Basic Education Department if property details not given salary not be given promotion will also be banned

यूपी के इस विभाग में सम्पत्ति का ब्योरा नहीं दिया तो वेतन नहीं मिलेगा, प्रमोशन पर भी लगेगी रोक

यूपी की योगी सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति के घोषणा के मामले में लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रही है। अब प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों के संपत्ति का ब्योरा बताने के लिए डेडलाइन घोषित कर दी गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की योगी सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति के घोषणा के मामले में लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रही है। अब प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों के संपत्ति का ब्योरा बताने के लिए डेडलाइन घोषित कर दी गई है। बेसिक से जुड़े शिक्षकों ने 31 जनवरी तक अगर अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्यौरा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया तो उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। न तो उन्हें पदोन्नति मिलेगी और न स्थानांतरण ही हो सकेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से प्राइमरी शिक्षकों के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम एक स्पष्ट आदेश बीते सोमवार को जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि उ‌त्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के नियम 24 के अनुसार मानव सम्पदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है कि पिछले महीने यानि 17 दिसम्बर 2024 को इस संबंध में विभाग की ओर से एक सर्कुलर जारी कर चतुर्थ श्रेणी विभागीय कर्मियों को छोड़कर सभी अधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का सम्पूर्ण ब्योरा 31 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें:यूपी में घने कोहरे के बीच चढ़ा पारा, अगले दो दिन फिर बारिश और ओला के आसार
ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर उपचुनावः सपा-भाजपा दोनों का पासी पर दांव, बसपा का वाकओवर, क्या समीकरण
ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, कौन हैं चंद्रभान पासवान
ये भी पढ़ें:योगी सरकार महिला किसानों को देने जा रही सौगात, बनेगा एफपीओ, क्या होंगे फायदे?
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो

इस आदेश के 27 दिन बीत जाने के बाद भी बमुश्किल विभाग के 18 से 19 फीसदी विभागीय कर्मियों ने अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया है। आंकड़े के अनुसार 1, 67,265 शिक्षकों में से 12 जनवरी तक मात्र 6,466 शिक्षकों ने ही अपनी सम्पत्तियों की जानकारी अपलोड की है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: वायरल सुंदरी हर्षा ने किया शाही स्नान, बोलीं- खुद को तृप्त कर लिया
ये भी पढ़ें:दिल्ली में मायावती के बाद आकाश सबसे बड़ा नाम, सतीश मिश्रा अब स्टार प्रचारक नहीं
ये भी पढ़ें:IIT बाबा की कहानी, इंजीनियरिंग-फोटोग्राफी में मन नहीं रमा तो बन गए संत
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा पलटीं, बताई अपनी सच्चाई

अधिकारी बताते हैं कि विभागीय कर्मियों द्वारा सम्पत्तियों की घोषणा को लेकर की जा रही हीला-हवाली की जानकारी के बाद शासन ने गंभीर रुख अपनाया है। साथ ही बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल को कड़े आदेश जारी कर हर हाल में सभी को 31 जनवरी तक सम्पत्तियों का ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने एक़ बार फिर से आदेश जारी किए हैं, जिसमें चल-अचल सम्पत्तियों की जानकारी अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ पदोन्नति रोकने से लेकर स्थानांतरण व वेतन भुगतान रोकने समेत अन्य कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें