Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government now going to give a gift to women farmers FPO will be made in village itself what will be the benefits

योगी सरकार अब महिला किसानों को देने जा रही सौगात, गांव में ही बनेगा एफपीओ, क्या होंगे फायदे?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 महिला किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मॉडल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 महिला किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मॉडल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, इन एफपीओ का मुख्य उद्देश्य महिला किसानों को उनके उत्पादों को एकत्रित करने, प्रसंस्करण करने और बेहतर मूल्य पर बेचने में सहायता करना है। इस पहल से महिला किसानों को स्थानीय बाजार से जोड़ने और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा।

इसमें कहा गया है कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार का ग्रामीण आजीविका मिशन अहम भूमिका निभा रहा है। इस मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) का गठन कर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, कौन हैं चंद्रभान पासवान
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो
ये भी पढ़ें:VIDEO: वायरल सुंदरी हर्षा ने किया शाही स्नान, बोलीं- खुद को तृप्त कर लिया
ये भी पढ़ें:IIT बाबा की कहानी, इंजीनियरिंग-फोटोग्राफी में मन नहीं रमा तो बन गए संत

बयान के मुताबिक, महिलाओं को कुटीर उद्योग, डेयरी, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण, हथकरघा और अन्य हस्तशिल्प कार्यों से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। महिला किसान उत्पादक संगठनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें तकनीकी और विपणन सहयोग भी दिया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि इस पहल से महिलाएं न केवल अपनी उत्पादकता बढ़ा रही हैं, बल्कि अपने उत्पादों को बेहतर दाम पर बेचकर परिवार और समाज में योगदान दे रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें